वामन द्वादशी का पर्व धूमधाम व श्रद्धा पूर्वक संपन्न
लहरपुर सीतापुर वामन द्वादशी के पावन अवसर पर रविवार को नगर के विभिन्न मंदिरों से भगवान के सिंहासनों को श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर भगवान को जल विहार करा कर पूजा अर्चना आरती के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध टांडा सालार मोहल्ले से जल विहार कमेटी के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति भगवान का सिंहासन ढोल नगाड़े, गाजे बाजे, अबीर गुलाल उड़ाते भजन कीर्तन पर नाचते गाते श्रद्धालुओं द्वारा निकाला गया जिसमें भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का सुंदर सजीव मंचन किया गया, झांकियों को देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। खतराना चौराहे पर विभिन्न मंदिरों से आए सिंहासनों का पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गया और लोगों को शरबत का वितरण किया गया, सभी सिंहासन श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में जमा हुए, वहां से सभी सिंहासन भजन कीर्तन के साथ श्री रामलीला मैदान स्थित पक्का तलाब तीर्थ पर पहुंचे जहां पर भगवान को जलविहार करा कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया और लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व भारी पुलिस बल सभी संवेदनशील मौके पर मौजूद रहा और पक्के तालाब तीर्थ पर किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए सीढ़ियों पर पुलिस बल तैनात रहा। देर शाम सभी सिंहासन भारी पुलिस सुरक्षा में अपने अपने विभिन्न मंदिरों के लिए रवाना हो गए और जल विहार कार्यक्रम धूमधाम व सुरक्षा पूर्वक संपन्न हो गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जल विहार कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र यादव, आकाश रस्तोगी के साथ साथ श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नूलाल द्वारिका प्रसाद मंदिर, श्री बिहारी जी मंदिर, जग्गा जिया मंदिर, छोटेबालाजी मंदिर, खरे मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों के सिंहासनों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
Sep 15 2024, 18:43