दो व्यक्तियों को अज्ञात कार सवारों द्वारा खींचने के मामले में मुकदमा दर्ज
जनपद संभल के बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में शुक्रवार की रात साइड देने को लेकर हुए विवाद के बाद कार सवारों ने दो युवकों को कार में खींच लिया और खिड़की पर लटकाकर काफी दूर ले जाकर चलती कार से फेंक दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार की रात रूपकिशोर के घर बच्चे के नामकरण का कार्यक्रम चल रहा था। सड़क पर भीड़ अधिक होने के कारण बरौली रुस्तमपुर से चंदौसी की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार सवार लोगों ने निकलने के लिए रास्ता मांगा तो कहासुनी हो गई। इतने में कार सवार लोगों ने रूपकिशोर को कार में खींचकर खिड़की में फंसा लिया। गांव के ही विनय कुमार ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी दूसरी खिड़की में खींच लिया और लटकाकर तेज रफ्तार से गांव के बाहर चंदौसी की ओर निकल गए।
दोनों युवक बुरी तरह चीख पुकार मचाते रहे। जिसके बाद कार सवारों ने गांव के बाहर सिद्ध बाबा मंदिर के पास चलती गाड़ी से दोनाें को फेंक दिया। जिससे दोनों युवकों के काफी चोट आई है। परिजनों ने रात्रि में ही 112 पुलिस के साथ थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों को उपचार के लिए भेजा। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने थाना पुलिस को अज्ञात कार सवार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मामले में जानकारी देते हुए आप पर पुलिस अधीक्षक संभल श्रीशचंद ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव गुमथल में रूप किशोर के यहां फंक्शन चल रहा था इसी दौरान वहां से कार वहां से गुजरी जिसमें सवार लोगों ने रूपकिशोर और उसके साथी को कार में खींच लिया और गांव से कुछ दूर जाकर उन्हें छोड़ दिया आईएफ थे उन लोगों के चोटें आई जिसके बाद रूपकिशोर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Sep 15 2024, 18:11