कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का आरोप, कहा-
रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है. सरकार के खुद पदाधिकारी वह मुखर होकर बोल रहे हैं. जो घोषणा पत्र मे वादा किए थे, वह पूरा नहीं हो पा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान हैं, खासकर किसान. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी स्थिति खराब है. यह बात रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कही.
सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि जो मामले सामने आ रहा है. सरकार का उन पर काबू नहीं है. सरकार की लॉ एंड ऑर्डर पर पकड़ नहीं है. दिल्ली से आदेश आता है, उनका पालन होता है. गोलियां चल रही है, चोरियां हो रही हैं, लूटपाट हो रहा है, हर क्षेत्र में सरकार को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करना, एजेंसियों का गलत उपयोग करना और चरित्र हरण करना है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. भारत सरकार ने पिछले कई सालों से अपने पद का दुरुपयोग किया है. सरकार जनकल्याण के लिए बनाई थी, विकास करने के लिए बनाई थी, लेकिन इनका काम हमेशा विरोधियों का टारगेट करना, संविधान की धज्जियां उड़ना बन गया है. प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर गए, वहां जाकर विपक्ष-इंडिया एलाइंस पर आरोप लगा रहे हैं.
सचिन पायलट ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ की बात बीजेपी नेताओं ने की थी, जो चुनाव में बड़ा मुद्दा बन गया था. जनता समझ चुकी है, बीजेपी बैकफुट पर है. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद विपक्ष एजेंडा तय कर रहा है, हर मोर्चे पर सरकार को अपना निर्णय वापस लेना पड़ रहा है.
वहीं अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर सचिन पायलट ने कहा कि उनके दल का, उनका निर्णय है. लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है. कांग्रेस पार्टी हमेशा हर चुनौती के लिए तैयार है. अभी दो राज्यों में चुनाव होना है, दोनों राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ गठबंधन जीतकर आएगा.
सचिन पायलट ने अपने प्रवास को लेकर बताया कि हमारा 2 दिन के दौरा है. आने वाले समय में जो गतिविधियां है. उनको लेकर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ में उप चुनाव, पालिका के चुनाव पर चर्चा करेंगे. वरिष्ठ नेताओं से मंथन करेंगे, संगठन को मजबूत करेंगे. नए सचिव पूरे प्रदेश में दौरा करेंगे, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
संगठन बदलाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि पद खाली पड़े हैं. हम ब्लॉक, जिला प्रकोष्ठ में पुराने नेताओं की जगह नया ऊर्जावान लोगों को मौका मिले, इसकी रूपरेखा तैयार कर रहे.
वहीं भाजपा के चोचला बताते हुए सचिन पायलट ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताकर लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं. जिन्होंने 400 पार का नारा दिया, वह मिस कॉल से मेंबर बना रहे हैं. जुमलेबाजी, नारेबाजी से लोगों को प्रभावित करने का काम बंद करें. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पास कोई अधिकार नहीं है, सारे निर्णय दिल्ली से होते हैं. केंद्र के आम बजट पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान को कुछ नहीं मिला.

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है. सरकार के खुद पदाधिकारी वह मुखर होकर बोल रहे हैं. जो घोषणा पत्र मे वादा किए थे, वह पूरा नहीं हो पा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार से लोग परेशान हैं, खासकर किसान. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी स्थिति खराब है. यह बात रायपुर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कही.
रायपुर- सांसद बृजमोहन अग्रवाल को छत्तीसगढ़ स्विमिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। रविवार को एसोसिएशन के एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई जिसमें बृजमोहन अग्रवाल को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। श्री अग्रवाल ने सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में तैराकी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। यह कोशिश रहेगी कि राज्य के खिलाड़ी देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। इसके लिए छत्तीसगढ़ में स्विमिंग के क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्विमिंग पूल का निर्माण होगा। साथ ही खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा, खिलाड़ियों के साथ ही अच्छे कोच की नियुक्ति भी की जायेगी।



रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश अनुसार राज्य में कुपोषण से मुक्त करने सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चे उत्साह से भाग ले रहे हैं। नवाचार गतिविधियों से बच्चों का उत्साह वर्धन किया जा रहा है। पोषण संबंधित देख-भाल के लिए पोषण माह का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है।


रायपुर- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिव जरिता लैटफलांग के भाजपा नेताओं पर महिला उत्पीड़न में संलिप्त होने के आरोप पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जरिता का बयान अपने पाप को छुपाने वाला है. जब व्यक्ति खुद कटघरे में खड़ा होता है, तो सामने वाले पर आरोप लगाता है.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को भुवनेश्वरी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि आदि शक्ति स्वरुपा मां भुवनेश्वरी देवी दस महाविद्याओं में से एक महा विद्या मानी जाती हैं। मान्यता है कि भुवनेश्वरी देवी की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जन्म मरण के चक्र से मुक्ति मिलती है। श्री साय ने कहा कि भुवेनश्वरी देवी आदिशक्ति शाकंभरी नाम से प्रसिद्ध हुई हैं। पुत्र प्राप्ति के लिए लोग भुवनेश्वरी देवी की अराधना करते है। भक्तों को अभय एवं सिद्धि प्रदान करना इनका गुण है।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से मलयाली समुदाय के लोगों को ओणम पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। ओणम के अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री साय ने कहा है कि ओणम केरल राज्य का मह्त्वपूर्ण त्यौहार है। छत्तीसगढ़ में मलयाली समुदाय द्वारा इसे उत्साह से मनाया जाता है। ओणम अच्छी फसल के लिए मनाया जाता है। यह त्यौहार हमारे जीवन में प्रकृति की महत्वपूर्ण भूमिका और मेहनती किसानों के महत्व की पुष्टि करता है। श्री साय ने प्रार्थना की है कि ओणम का त्यौहार समाज में खुशहाली लाए और सद्भाव बढ़े।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी इंजीनियरों को अभियंता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंनेे कहा कि भारत के महान इंजीनियर भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के सम्मान में उनके जन्मदिन 15 सितम्बर को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्वेश्वरैया जी ने अपनी असाधारण दृष्टि और प्रतिभा से भारत को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नई ऊँचाई पर ले गए। उन्हें आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में याद किया जाता है। उनके इंजीनियरिंग के असाधारण कार्यों में से एक मैसूर का कृष्णराज सागर बांध है। इस बांध के बनने से सिंचाई क्षमता में विस्तार के साथ अनेक उद्योग विकसित हुए, जिसने कर्नाटक राज्य के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रायपुर- विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश के दर्शन और पूजन के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रात्रि 8 बजे राजधानी रायपुर के गोल बाजार पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां हनुमान मंदिर के समीप श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति के पंडाल में विराजित भगवान गणेश के दर्शन कर नवरत्न जड़ित 750 ग्राम का स्वर्ण मुकुट पहनाकर तिलक लगाया और विधिवत पूजा-अर्चना व आरती की। मुख्यमंत्री ने भगवान विघ्न विनायक से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
रायपुर- करमा तिहार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने स्टेज में मांदर पर थाप दी और पारंपरिक करमा नृत्य किया। कार्यक्रम इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में हुआ। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा सौभाग्य का विषय है हमारे कंवर समाज की ओर से राजधानी रायपुर में समारोह को शुभारंभ किया जा रहा है। समाज एक अच्छी परंपरा का शुरूआत कर रहा है। अपनी परंपरा और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। हमारे बेटा-बेटी पढ़ लिख कर आगे बढ़ जाते हैं और अपनी परंपरा व संस्कृति को भूल जाते हैं। यह हम सबको याद रखना है कि अपनी परंपरा और संस्कृति को भूलना नहीं है।
Sep 15 2024, 16:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1