*अधूरी नाली बनी परेशानियों का सबब, एक महीने से लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्कत*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- चहनियां कस्बा में बलुआ मार्ग पर नाली बनवाने के लिए गढ्ढा खोदवाकर छोड़ दिया गया है। बीते एक माह से कस्बा के लोगों को परेशानियो के साथ धंधा भी चौपट हो रहा है। चहनियां कस्बा में खण्डवारी देवी इंटर कालेज से सौ मीटर की दूरी पर पहले का बना नाली क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां नये नाली के निर्माण के लिए व्यापारियों के घरों व दुकानों के सामने नाली बीते एक माह पूर्व खोदकर छोड़ दिया गया है। एक तरफ लोगो को आने जाने के लिए परेशानियो का सामना तो करना ही पड़ रहा है ऊपर से धंधा भी चौपट हो रहा है।
लोगों का कहना है कि चन्दौली से चहनियां तीरगांवा तक हाइवे निर्माण में लापरवाही तो दिखाया ही जा रहा है, अब बलुआ मार्ग पर भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ नाली के लिए गढ्ढा तो खोदा ही गया है दूसरी तरफ इसमें से निकला मिट्टी सड़क के किनारे फैली है। सब्जी मंडी,इंटर कालेज व बलुआ पुल से वाराणसी जाने वालो की भीड़ से जाम लग जाता है। बारिश होने पर फिसलन भी हो जाती है। अधिकारी एक माह से लापरवाह बने हुए है। कस्बावासियों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
Sep 15 2024, 15:18