भाजपा नेता द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाने वाले पीड़ितों से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने की मुलाकात
जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाने वाले पीड़ितों से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने की मुलाकात,मामले में कार्रवाई के लिए एसपी से फोन पर की वार्ता।
जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता प्रेमपाल सिंह द्वारा पीठ में गोली इंप्लांट कराकर जेल भिजवाने वाले पीड़ितों से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मिलने पहुंचीं तो ग्रामीणों ने घेराव कर लिया।
ग्रामीणों ने सीओ और चौकी इंचार्ज को हटाने के साथ आरोपी भाजपा नेता के सहयोगी जयवीर की गिरफ्तारी की मांग की। राज्यमंत्री ने एसपी से मोबाइल पर बात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री गुलाब देवी मोहल्ला लोधियान निवासी त्रिवेणी के दोनों बेटे हेमंत व दिलीप का हाल जानने के लिए उनके घर पहुंचीं। साथ में भाजपा नगराध्यक्ष अंकुर अग्रवाल समेत अन्य लोग भी थे। इस दौरान परिवार के साथ मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और राज्यमंत्री का घेराव कर निर्दोषों पर कार्रवाई करने पर नाराजगी जताई।
कहा कि पूरे प्रकरण के दोषियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। भाजपा नेता के सहयोगी जयवीर को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल साबित हो रही है। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार और चौकी इंचार्ज रामकुंवर को हटाए जाने की मांग की। साथ ही भाजपा नेता का राशन का कोटा निरस्त करने बात कही।
जिस पर राज्यमंत्री ने मोबाइल पर एसपी कृष्ण कुमार से बात की और सीओ व चौकी इंजार्ज को हटाने व दोषी जयवीर की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए कहा। साथ ही तीन दिन में जयवीर गिरफ्तार नहीं होता है तो कुर्की की कार्रवाई करने की बात कही। तब कहीं लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
Sep 15 2024, 15:17