भगवान विश्वकर्मा के जयकारों से गुंजायमान होगी राजधानी, घरों से कारखानों तक में पूजे जाएंगे निर्माण के देवता हवन, पूजन, चल समारोह,
कलश यात्रा समेत होंगे वैदिक अनुष्ठान भारत भूषण। 7400794801 भोपाल। 17 सितंबर को पूरे भारत में निर्माण और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा के पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन निर्माण, शिल्प कला और अभियांत्रिकी सेवाओं से जुड़े हर वर्ग के लोग अपने घरों और कारखानों में आदिदेव भगवान विश्वकर्मा का प्रतिरूप मानकर मशीनों तथा औजारों की पूजा करते हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी विश्वकर्मा पूजन को उत्सव के रूप में मनाया जाता है, शहर के भेल और गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कारखानों व फैक्ट्रियों में धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की सामूहिक पूजन का आयोजन किया जाता है। विश्वकर्मा पूजन के इस क्रम में राजधानी में निवासरत विश्वकर्मा समाज भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है और बड़े उत्साह और उमंग से अपने आराध्य देव का पूजन दिवस मनाती है। भोपाल में भगवान विश्वकर्मा को समर्पित कुछ मंदिरों में पूजन दिवस की पूर्व संध्या से ही भजन संध्या रात्रि जागरण से कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं, तो कई मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देवदर्शन को उमड़ पड़ती है। इस वर्ष भी राजधानी में विश्वकर्मा पूजन के उपलक्ष्य में जगह-जगह विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।
भोपाल के प्राचीन विश्वकर्मा मंदिरों में से एक भगवान श्री विश्वकर्मा म॑दिर बटट्लाल सूरज बाई न्यास में विश्वकर्मा पूजन की पूर्व संध्या को भजन कीर्तन शाम 6 बजे से आरंभ होगा। भगवान विश्वकर्मा का अभीषेक एवं पूजन रात्रि 8 बजे तथा महा आरती 17 सितंबर को सुबह 11 बजे सम्पन्न होगी। दोपहर में हवन पूजन एवं आरती महा प्रसादी हलवा का भोग अर्पित किया जाएगा। न्यास के पदाधिकारियों ने मीडिया के माध्यम से समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
श्री विश्वकर्मा समाज सेवा समिति के संस्थापक तथा मध्यप्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी अवध नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि, समिति द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का पूजन दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति के अध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा "रामू भैया" के अनुसार करोंद चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के हाल में सुबह 8 बजे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विशेष अभिषेक किया जाएगा। वैदिक अनुष्ठान संपन्न होने के उपरांत 11 बजे से हवन पूजन के बाद महा आरती और प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसके बाद बड़ी संख्या में समाज बंधुओ की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा निकाली जाएगी, शोभायात्रा में मातृशक्ति और युवाओं की खासी संख्या शामिल होगी।
विश्वकर्मा पूजन दिवस को अयोध्या बायपास रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भी धूमधाम से मनाया जाएगा, जानकारी साझा करते हुए विश्वकर्मा विकास उत्सव समिति के सुरेश विश्वकर्मा ने बताया कि गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगीं और अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवध विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजन सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 09 बजे से भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर हवन आरती की जाएगी, चल समारोह दोपहर 1 बजे मंदिर से प्रारंभ होगा। चल समारोह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए मंदिर पर वापस आकर सम्पन्न होगा, तत्पश्चात महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
भगवान विश्वकर्मा मंदिर बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में भी विश्वकर्मा समाज के युवाओं द्वारा भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा एवं संयोजक सुनील विश्वकर्मा के अनुसार सोमवार की शाम भजन संध्या एवं जागरण के माध्यम से देवशिल्पी विश्वकर्मा की आराधना की जाएगी। पूजन दिवस मंगलवार को सुबह 10 बजे से मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम एवं 12 से 1 बजे तक अतिथि स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत श्री 1008 महामंडलेश्वर उज्जैन स्वामी भागवतानंद महाराज (भगवान बापू) क्रांतिकारी सन्त तरुण मुरारी बापू सारंगपुर एवं हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा होंगे। दोपहर 1 बजे बैरागढ़ मंदिर से चल समारोह एवं कलश यात्रा प्रारंभ होगी जो बैरागढ़ थाने से होते हुए विश्वकर्मा मंदिर पर सम्पन्न होगी। अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुनील विश्वकर्म ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रहेगी।
माँ कंकाली धाम गुदावल प्रांगण में निर्मित भव्य विश्वकर्मा मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी पारंपरिक तरीके से भगवान विश्वकर्मा को पूजा जाएगा। संयोजक संतोष विश्वकर्मा ने बताया कि सुबह से ही दूर दूर के श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने आते हैं, उनकी सुविधा को देखते हुए सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए जाएंगे। विद्वान ब्राह्मणों द्वारा सम्पन्न होने वाले वैदिक अनुष्ठान में कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहेंगे। संतोष विश्वकर्मा के अनुसार हवन पूजन आदि के बाद महाप्रसादी वितरण किया जाएगा।
श्री विश्वकर्मा एकता समिति एकता पुरी सेमरा का पूजन अभिषेक कार्यक्रम सुबह 8 बजे आरंभ होगा, हवन के बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरण सम्पन्न होगा। इसके बाद मंदिर प्रांगण से भव्य झांकी चल समारोह के रूप में निकाली जाएगी, जो सेमरा चौराहा, रेल्वे स्टेशन विश्वकर्म चौराहा से होकर इमामी गेट स्थित विश्वकर्मा मंदिर के भव्य आयोजन में शामिल होगा।
विश्वकर्मा युवा संगठन सेमरा द्वारा भव्य शोभायात्रा भगवान विश्वकर्मा मंदिर एकता पुरी से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी। संस्थापक महेश विश्वकर्मा तथा अध्यक्ष हरिसिंह विश्वकर्मा ने बताया कि शोभायात्रा को समाज के वरिष्ठ नेता, क्षेत्रीय पार्षद पूजा अर्चना कर प्रांरभ करायेंगे जिसमें ढोल नगाड़ों धर्म ध्वजा और डीजे के साथ रायसेन से बुलाई गई लगेंगी पार्टी भी चल समारोह में अपनी कला का प्रर्दशन करेगी।
आयोजन में सामाजिक महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से आराध्य देव की उपासना की जाएगी। शोभायात्रा एकता पुरी से सेमरा, दुर्गा नगर, बाबू कालोनी, विजय नगर, चाँदबड़ होते हुए स्टेशन पर महाआरती के बाद भगवान विश्वकर्मा मंदिर भवानी चोक पीरगेट पर मुख्य आयोजन में शामिल होगी ।
भगवान विश्वकर्मा की आराधना के क्रम में कोलार रोड के कजली खेड़ा में हरिओम विश्वकर्मा के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से भगवान विश्वकर्मा का अभिषेक होगा 8 बजे महा आरती एवं हवन पूजन के पश्चात 11 से प्रसाद वितरण किया जाएगा। इसके बाद बड़ी संख्या में समाज बंधु 12 बजे बाइक रैली के रूप में विश्वकर्मा मंदिर पीरगेट जे लिए प्रस्थान करेंगे। यहाँ पहुंचकर सभी समाजजन चल समारोह में सम्मिलित होंगे।
Sep 15 2024, 12:47