*भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे श्रद्घालु*
सम्भल- प्राचीन सिद्घ पीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन पर प्रतिवर्ष आयोजित होने बाले बाबा अमरनाथ बाबा के दिव्य दर्शन एवं भव्य भण्डारा के 25 वर्ष होने पर सिल्वर जुबली मनाई जायेगी। जिसको आस्था पूर्ण माहौल में व्यवस्थित और विशाल रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ श्रद्घालु भी जुट गये है। उन्होंने मंदिर पहुंचकर श्रमदान किया और भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अन्तिम रूप प्रदान करने में जुट गये। मन्दिर की साज-सज्जा करने के साथ ही महादेव की विशालकाय प्रतिमा का श्रंगार किया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम भव्य होगा। जिसमें देश के कई प्रदेशों से आस्थावान लोग सहभागिता करेंगे तथा 50 हजार से अधिक श्रद्घालुओं के शामिल होने का अनुमान है। दिनांक 16 सितम्बर को सोमवार की सुबह 10 बजे पूजन उपरांत कार्यक्रम का उदद्द्याटन किया जायेगा। जिसके बाद श्रद्घालुगण देवी-देवताओं के दर्शन कर यात्रा करते हुए बाबा अमरनाथ की गुफा में प्रवेश करेगें और यहां पर बाबा के दर्शन व पूजन कर भण्डारा ग्रहण करेगें।
श्रद्घालुओं की भारी संख्या के मददेनजर भण्डारा में रोटी तैयार करने के लिए 2 आटोमैटिक मशीन मंगाई गई है। ताकि सभी श्रद्घालुओं को समय से भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जा सके। इसमें महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद सम्भल द्घारा भी व्यवस्थायों का जायजा लिया गया है।
Sep 14 2024, 18:32