/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे श्रद्घालु* Sambhal
*भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे श्रद्घालु*

सम्भल- प्राचीन सिद्घ पीठ श्री पातालेश्वर महादेव मंदिर पक्का बाग सरायतरीन पर प्रतिवर्ष आयोजित होने बाले बाबा अमरनाथ बाबा के दिव्य दर्शन एवं भव्य भण्डारा के 25 वर्ष होने पर सिल्वर जुबली मनाई जायेगी। जिसको आस्था पूर्ण माहौल में व्यवस्थ‌ित और विशाल रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ श्रद्घालु भी जुट गये है। उन्होंने मंदिर पहुंचकर श्रमदान किया और भोलेनाथ के आगमन की तैयारियों को अन्त‌िम रूप प्रदान करने में जुट गये। मन्दिर की साज-सज्जा करने के साथ ही महादेव की विशालकाय प्रतिमा का श्रंगार किया।

इस दौरान समिति के अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम भव्य होगा। जिसमें देश के कई प्रदेशों से आस्थावान लोग सहभागिता करेंगे तथा 50 हजार से अध‌िक श्रद्घालुओं के शामिल होने का अनुमान है। दिनांक 16 सितम्बर को सोमवार की सुबह 10 बजे पूजन उपरांत कार्यक्रम का उदद्द्याटन किया जायेगा। जिसके बाद श्रद्घालुगण देवी-देवताओं के दर्शन कर यात्रा करते हुए बाबा अमरना‌थ की गुफा में प्रवेश करेगें और यहां पर बाबा के दर्शन व पूजन कर भण्डारा ग्रहण करेगें।

श्रद्घालुओं की भारी संख्या के मददेनजर भण्डारा में रोटी तैयार करने के लिए 2 आटोमै‌टिक मशीन मंगाई गई है। ताकि सभी श्रद्घालुओं को समय से भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जा सके। इसमें महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन तथा नगर पालिका परिषद सम्भल द्घारा भी व्यवस्थायों का जायजा लिया गया है।

*अपने ही आधार को सुदृढ करने के लिए हिन्दी का विकास जरूरी*

संभल- अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम द्वारा आर्य समाज मन्दिर मोहल्ला ठेर में हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें तमाम श्रोतागण झूमने को मजबूर हो गए और देर रात तक यह क्रम जारी रहा। माँ सरस्वती के चित्र पर डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा संजय कुमार गुप्ता पूनम शुक्ला एवं पूजा शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गौ सेवा का कार्य पूर्ण करने के उपरांत कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया।

हिन्दी दिवस की प्रायोजक प्रभारी श्वेता तिवारी ने कहा कि हमारी हिन्दी जनमानस की भाषा है हम सब भारतीयों की भाषा है इसके उत्थान एवं मजबूती के लिए हम सबको चिंतन-मनन जारी रखना होगा तभी हम अपने भाषाई आधार को बचा सकते हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने हिन्दी के उत्थान हेतु, संस्थापक डॉ डी० एन० शर्मा द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की साथ ही मंत्री पूनम रेनू तिवारी ने संस्था की संचालित गतिविधियों का विस्तार से उल्लेख किया।

रामपुर से पधारे वरिष्ठ गीतकार शिवकुमार चंदन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की

सुख के अविरल मेघ बरसते आनंदित हो अन्तर्मन

हटें विकृति सब जीवन पथ की हो माँ संस्कृति संरक्षण।

व्यंग्यकार अतुल कुमार शर्मा ने सुनाया

मिट चुकी अब अपने-पराए की पहचान

लोग साँपों को भी अपनी आस्तीनों में पालते हैं।

रामपुर से आए राजवीर सिंह राज ने पढ़ा

रख ह्रदय में पवित्र प्रयोजन रचकर सुंदर शब्द संयोजन।

हिन्दी भाषा ही सब बोलें अंतर्मन तक मधु-रस घोलें ।

मनमोहन गुप्ता ने सुनाया

एक दिन घर में पाते ही एकांत मैं रटने लगा डार्विन का सिद्धान्त।

महामंत्री पूनम शुक्ला ने पढ़ा

हिन्दी महज भाषा नहीं यह हमारी माँ है हमको रचती है।

डॉक्टर विजयलक्ष्मी शर्मा ने फिर तुम्हारी याद ने मुझको सताया" कविता सुनाई।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र शर्मा निर्देशक संजय कुमार गुप्ता सुशील भगत जी अजय कुमार शर्मा पूजा शर्मा शिवानी शर्मा संजय अग्रवाल प्रतिज्ञा गर्ग शलिनी रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवशंकर शर्मा ने एवं संचालन पूनम रेनू तिवारी ने किया।

*श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिन गिरिराज गोवर्धन पूजा का आयोजन*

संभल- विकासखंड संभाल के ग्राम पंचायत चितावली में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा के पांचवें दिवस पर गिरिराज गोवर्धन पूजा आयोजित की गई। जिसमें कथा वाचक अर्पणा ज्योति उर्फ दीदी जी ने भक्तों को गिरिराज महाराज गोवर्धन पूजा पर प्रकाश डाला। गोवर्धन की सात कोष की परिक्रमा, यशोदा द्वारा श्रीकृष्ण नंदलाल का लालन पालन, पूतना द्वारा विष का स्तनपान कराना आदि विषय पर प्रकाश डाला।

आचार्य रोहित शर्मा जी द्वारा प्रातः पूजन कर कराया गया एवं साथ में सर्वेश कुमार शिवाकांत शर्मा शक्ति कुमार मंडली दायक उपस्थित थे। अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित कराया गया। कथा में ग्राम के परीक्षित महाराज चौधरी समरपाल सिंह एवं कमेटी के लोग मौजूद रहे। जसराम सिंह सफाई कर्मचारी द्वारा कथा समस्त ग्राम में एवं भागवत कथा स्थल पर सफाई का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। जिसकी समस्त ग्राम वासियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है दोपहर में भगवान श्री कृष्ण की समस्त गांव में झांकी निकाली गई।

*छत के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, करंट लगने से मौत*

संभल- सदर कोतवाली क्षेत्र के शेरका सराय में मकान की छत के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन का करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक का नाम फैजान है। बताया जा रही है कि युवक के मकान की छत से 4 फीट ऊंचाई पर हाई टेंशन लाइन जा रही थी। कई बार बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई।

आसपास के लोगों ने बताया कि पहले भी कई बार हाई टेंशन लाइन का करंट लगने की घटना की परिजनों ने और आसपास के लोगों ने जानकारी दी है।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई के कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन।

जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम विकास विभाग और नगर विकास विभाग के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 1अक्टूबर तक मनाया जाएगा और उसी क्रम में 2अक्टूबर को बृहद कार्यक्रम होगा उसी परिपेक्ष्य में बैठक भी हुई ।

सभी से सुझाव भी लिए गए और हमारे जो विभिन्न एनजीओ,संगठन और हमारे मान्य जनप्रतिनिधि गण वो भी आए और बहुत सारे लोग ऑनलाइन भी थे तो हमने सभी को शपथ दिलाई और इसके साथ ही जीरो वेस्ट के आधार पर जो कपड़े का बैग तैयार किया गया टी शर्ट स्वच्छता के लिए तैयार की गई कैप स्वच्छता के लिए तैयार की गई उनका भी अभी अनावरण किया गया।

सूर्या होटल एक बार फिर सुर्खियों में अपने प्रेमी के साथ पहुंची युवती

संभल। सूर्या होटल में जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायतें आती रहती हैं कई बार स्थानीय नागरिकों ने भी स्थानीय चौकी में शिकायत की है लेकिन बावजूद शिकायत के भी सूर्या होटल का संचालक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है वह प्रेमी युगलो को मोटी रकम लेकर कमरा उपलब्ध कराता है।

स्थानीय नागरिकों ने कई बार मौखिक शिकायत भी की है की सूर्या होटल संचालक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कर रहा है शुक्रवार को उसे समय हंगामा हो गया जब एक स्थानीय युवक ही पड़ोस के मोहल्ले की ही युवती को लेकर होटल में पहुंच गया वही युक्ति के परिजन भी सूचना मिलने पर होटल पर इकट्ठा हो गए और टकराव के हालात बन गए युवती के परिजनों में चौकी पर पहुंचकर भी काफी हंगामा किया चारों तरफ एक ही चर्चा हो रही थी कि आखिर आबादी के बीचो-बीच बने सूर्या होटल में जिस्मफरोशी का धंधा कैसे चल रहा है।

जिससे आबादी में गंदगी फैल रही है और उसके बराबर में एक इंटर कॉलेज होने के चलते वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं पर भी काफी असर पड़ रहा है वही जब युवती के परिजनों को पता चला की वह अपने प्रेमी के साथ सूर्या होटल में रंगरलिया मना रही है तब युवती के परिजन भी सूर्या होटल पहुंच गए और युवती के प्रेमी को मारते पीटते चौकी तक ले आए गनीमत रही पुलिस को जल्द पता लग गया नहीं तो युवती के परिजनों के गुस्से को देखकर किसी अनहोनी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

वक्फ संशोधन बिल-2024 पर नमाज़ियों ने दर्ज कराया विरोध

सम्भल। वक्फ संशोधन बिल-2024 का मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है ।जेपीसी ने इस बिल के बारे में लोगों से अपनी अपनी राय मांगी है जेपीसी को राय भेजने का आज 13 सितंबर को आखिरी दिन था।

उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित जामा मस्जिद के बाहर कुछ नमाज़ियो ने अपने हाथों मे क्यूआरकोड लिया हुआ था,जिसके ज़रिए नमाज़ियो ने वक्फ संशोधन बिल-2024 के विरोध में काफी तादाद में अपनी राय जुम्मे की नमाज़ के बाद भेजकर अपना विरोध दर्ज कराया।विरोध दर्ज कराने में नौजवानो की संख्या ज़्यादा देखने को मिली।

आपको बताते चले दारुल उलूम और जमीयत के दोनों संगठनों ने विरोध जताया है। उलेमा ने बिल को असंवैधानिक अलोकतांत्रिक और अन्याय पूर्ण बताते हुए भारतीय संविधान में प्राप्त धार्मिक स्वतंत्रता के खिलाफ बताया केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में लाए गए वक्फ संशोधन कानून को भले ही मुस्लिम समाज के रोष को देखते हुए जेपीसी में भेज दिया गया हो लेकिन अभी तक मुस्लिम समाज का रोष खत्म नहीं हुआ है। वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए मुस्लिम पर्सनल-लॉ-बोर्ड सहित देशभर के उलेमा ने पहल आरंभ की है।

इसमें एक मसौदा तैयार कर वक्फ संशोधन बिल-2024 का विरोध जताया गया है हालांकि जेपीसी द्वारा देशभर के उलेमा और संगठनों से इसके संबंध में राय मांगी गई थी। इसके चलते मुस्लिम पर्सनल-लॉ-बोर्ड ने विरोध पत्र जेपीसी के पास भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विशेष तौर पर एक क्यूआरकोड जारी किया गया है। इस संबंध में शाही इमाम जामा मस्ज़िद दरबार सराय तरीन मुफ्ती मुहम्मद रियाज़ उल हक क़ासमी ने कहा कि वक्फ इस्लाम का एक अहम कार्य है।

कुछ नमाज़ियो ने कहा कि सरकार द्वारा लाया गया वक्फ संपत्ति संशोधन बिल इसकी सूरत को पूरी तरह बदल देगा इसलिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ द्वारा जारी प्रारूप के माध्यम से सरकार द्वारा लाए जा रहे बिल का विरोध किया जाना आवश्यक है। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया बिल वक्फ को बर्बाद करने की पहल है। शाही इमाम ने कहा कि यह हमारा धार्मिक मामला है। इसलिए हम नए बिल का विरोध करना हर इंसान का फ़र्ज़ है।

वक्फ संशोधन बिल पर कुछ लोगों ने कहा कि मौजूदा सरकार पहले की तरह ताकतवर नहीं है विपक्ष भी इस बार मज़बूत है लिहाज़ा मुसलमानों को अपने हक की लड़ाई लड़नी चाहिए और इस बिल को खारिज करना चाहिए. ये सरकार मुसलमानों की संपत्ति हड़पना चाहती है. वक्फ की संपत्ति पर केवल मुसलमानों का हक है. गैर मुसलमानों को इसके इस्तेमाल की इजाज़त नहीं है।

मुसलमानों को इस बुराई को रोकने के लिए आगे आना होगा वक्फ संशोधन बिल वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन करती है और इस्लामी संस्थानों के भविष्य पर बुरा प्रभाव डालती है. मुसलमानों से कहा कि अगर यह विधेयक पारित हो गया तो हमारी आने वाली पीढ़ियों हमको माफ़ नहीं करेंगी।

ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल चंदौसी मार्ग स्थित सेफका सराय के नजदीक बीती रात ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर |

होमगार्ड छत्रपाल के परिजन लेकर पहुंचे निजी अस्पताल जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने किया मृत्यु घोषित मृतक छत्रपाल होमगार्ड के परिजनों ने पुलिस को दी सूचना पुलिस ने होमगार्ड छत्रपाल के शाव को भेजो पीएम को सदर कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी पर आते समय हुआ सड़क हादसा संभल सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी मृतक छत्रपाल |

पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पदभार ग्रहण किया

संभल नवागंतुक पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार द्वारा पदभार ग्रहण कर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं प्रधान लिपिक कार्यालय आंकिक शाखा वाचक कार्यालय डीसीआरबी मॉनिटरिंग सेल रिट सेल आईजीआरएस शाखा जन शिकायत प्रकोष्ठ आदि का भ्रमण व निरीक्षण किया गया तथा राजकीय कार्य संपादित किया गया।

रेलवे के मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक पर जुर्माना

संभल- विलंब से चल रही ट्रेन की सही जानकारी नहीं दी गई,सारी रात जगाया,टिकट की धनराशि वापस मांगने पर भी नही दी,और अंतता परेशान होकर हवाई जहाज से वापस आए मामला जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचा जिसे आयोग ने गम्भीर मानते हुए रेलवे के मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक,भुसावल पर 15 हजार जुर्माना लगा दिया साथ ही ट्रेन व हवाई यात्रा टिकट की धनराशि वापस करने के भी आदेश दिए ।

अधिवक्ता पारस वार्ष्णेय के अनुसार बाजार गंज सरायतरीन निवासी परमानन्द वार्ष्णेय पुत्र ओमप्रकाश ने दिनांक 14 सितंबर 2023 को एक रेल टिकट बुक कराया था जिसमे उन्हें दिसंबर के अंत में अपने पुत्र देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट आदि के साथ तीर्थ यात्रा पर जाना था तथा दिनांक 3 जनवरी 2024 को पंजाब मेल मनमाड से मथुरा वापस आना था रेलवे की ओर से दिनांक 2 जनवरी 2024 को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई कि ट्रेन समय पर दिनांक 2/3 जनवरी को अर्धरात्रि 12 बजकर 10 मिनट पर आयेगी ।

श्री वार्ष्णेय अपने परिवार के साथ दिनांक 2 जनवरी 2024 को रात 10 बजे शिरडी से मनमाड रेलवे स्टेशन पर आ गए लेकिन ट्रेन नही आई पूरी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारी l दिनांक 3 जनवरी 2024 को प्रात 11 बजे तक ट्रेन नही आई तो उन्होने मुंबई जाकर हवाई जहाज से दिल्ली का प्रोग्राम बनाया जिसमे उन्होंने रूपये 18912/-व्यय किए और रेल विभाग से रद्द ट्रेन की धनराशि की मांग की लेकिन रेलवे ने धनराशि देने से इंकार कर दिया और कहा कि तैयार चार्ट अनुसार यात्रीगण ने यात्रा की है ।

जिस पर यात्री द्वारा अधिवक्ता पारस वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में परिवाद योजित किया और ट्रेन ,व हवाई यात्रा पर हुई व्यय धनराशि की मांग की और जिला आयोग को अवगत कराया कि जब हवाई जहाज से दिल्ली वापस आ गए तो ट्रेन में यात्रा कैसे की जा सकती है रेल विभाग ने मात्र तकनीकी आधार पर बाद को निरस्त करने करने का अनुरोध किया जिस पर जिला उपभोक्ता आयोग संभल ने रेल वाणिज्य मंडल प्रबंधक भुसावल मंडल को आदेश दिया कि वह ट्रेन टिकट धनराशि रूपये 2,257/- हवाई यात्रा पर व्यय धनराशि रूपये 18,912/ यात्री को अदा करे साथ ही 10 हजार क्षीतिपूर्ति व 5 हजार वाद व्यय के भी अदा करे।