*डीएम ने तहसील के लिए देखी जमीन, एसडीएम को प्रस्ताव भेजने का निर्देश*
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली- जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शुक्रवार को मुगलसराय तहसील के लिए महेवा में चिह्नित जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन के बाबत एसडीएम आलोक कुमार से जानकारी ली। वहीं जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
एसडीएम आलोक कुमार ने महेवा स्थित जमीन एवं रास्ते की वर्तमान उपलब्धता के बारे में डीएम को जानकारी दी। बताया कि जमीन की उपलब्धता के लिए किसानों एवं ग्राम प्रधान से वार्ता की जा रही है। किसान एवं ग्राम प्रधान द्वारा सहयोगात्मक रुख अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मंडी के लिए भी जमीन चिह्नित कर अग्रिम कार्रवाई करने का दिया निर्देश। इस संबंध में एसडीएम ने अवगत कराया कि गंगेहरा में जमीन तलाशी जा रही है।
दरअसल मुगलसराय तहसील अभी तक बिलारीडीह गेस्ट हाउस में संचालित की जाती है। वहीं गोधना के समीप चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर एसडीएम आवास का निर्माण कराया गया है। तहसील कार्यालय का निर्माण न होने से अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही फरियादियों और अधिवक्ताओं को भी तमाम तरह की दिक्कतें होती हैं। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Sep 14 2024, 11:03