*चंदौली में रसोईयों का मानदेय में बढ़ोतरी और बकाया को लेकर प्रदर्शन, भुगतान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी*
चंदौली- सकलडीहा ब्लॉक की रसोईयों ने मानदेय में बढ़ोत्तरी और बकाया भुगतान को लेकर टिमिलपुर स्थित पंचायत भवन के समीप बैठक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाया।चेताया कि बकाया भुगतान नहीं हुआ तो वह कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगी।
रसोईयों ने बताया कि मजबूरी में परिवार व बच्चों का भरण पोषण के लिये सुबह से लेकर शाम तक स्कूल में बच्चों को भोजन बनाकर विद्यालय के संचालन में सहयोग करती है। इसके बाद भी रसोईयों का बीते चार माह से मानदेय नही मिला है। जबकि आगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी रसोईया भोजन बनाने के लिये मजबूर है।
रसोईयों ने आरोप लगाया कि सामान्य मजदूर भी प्रतिदिन तीन सौ चार सौ रूपया कमा लेता है। इसके बाद भी हम रसोइया तीन हजार रूपये प्रतिमाह के वेतन में काम करने को मजबूर है। आक्रोशित रसोईयो ने चार माह का बकाया मानदेय और मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।
इस दौरान विरोध जताने वाली रसोईया में माया देवी, निर्मला पांडे ,शीला देवी, चंदा देवी ,हीरावती देवी, मंजू देवी, चिंता देवी, किस्मत देवी, उषा देवी, मीरा देवी ,जगवंता देवी ,अमीना बेगम ,जमीला बेगम ,पुष्पा देवी, मंजू देवी, सहित अन्य रसोईया मौजूद रही।
Sep 14 2024, 10:48