स्कॉर्पियो में ठूंसकर ले जा रहे गोवंश को पुलिस ने एक शातिर तस्कर को दबोचा
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / बलुआ पुलिस ने शुक्रवार को चेकिंग के दौरान महेशपुर रानेपुर नहर पुलिया के पास से एक नही बल्कि चार गोवंश को एक स्कॉर्पियो से बरामद किया है । साथ ही एक शातिर गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। यहां एसपी आदित्य लांघे के आदेश पर जिले में गहन चेकिंग चलाई जा रही है।
बलुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान महेशपुर रानेपुर नहर पुलिया के पास से एक स्कार्पियो वाहन से चार गोवंश बरामद किया है । जिन्हें पशु तस्कर क्रूरता पूर्वक बिहार के रास्ते बंगाल ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने एक शातिर गौ तस्कर मेराज फारूकी (उम्र 35 वर्ष) पुत्र स्व० जहूर को गिरफ्तार किया है। जो ग्राम जौहरगंज थाना सैदपुर जनपद गाज़ीपुर का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध चंदौली व गाजीपुर में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक स्कॉर्पियो, चार गोवंश, एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर मेराज फारूकी ने बताया कि मैं तथा मेरे सहयोगी मुकेश राम पुत्र अज्ञात निवासी मंसूरपुर थाना दुर्गावती बिहार व भोदल पुत्र अज्ञात निवासी बहरियाबाद जनपद गाजीपुर दोनों लोग घूम-घूमकर गांवों से गोवंशों को खरीदकर एकत्र करते थे। फिर वाहन पर लादकर बिहार के रास्ते पश्विम बंगाल में ले जाकर वध हेतु अच्छे दामों पर बेच देते है। जिससे उनकी अच्छी आमदनी होती है। जिसके पैसों से अपना विलासिता पूर्ण जीवन व्यतीत करते है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र, उप निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह, उप निरीक्षक अनिल यादव, हेड कांस्टेबल सतेंद्र नाथ पाण्डेय, कांस्टेबल रामजी पाण्डेय, कांस्टेबल रोहित यादव शामिल रहे।
Sep 13 2024, 18:53