बलुआ पश्चिम वाहिनीं घाट पर मुकम्मल व्यवस्था को पत्रक सौंपा
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियां,गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर तीन सूत्री कार्यो के लिए जिला पंचायत चंदौली के प्रशानिक अधिकारी आनंद सिंह को पत्रक दिया । घाट की महत्ता को देखते हुए प्रसाशनिक अधिकारी ने कार्य पूर्ण करने का आश्वशन दिया ।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर छठ पर्व और देव दीपावली गंगा महोत्सव के आयोजन के पूर्व जिला पंचायत विभाग के द्वारा पक्के घाट पर लगे टीन शेड को पुनः रंग, पेंट के साथ साथ आधी तूफान मे नुकसान हुए शेड को पुनः ठीक कराने के लिए गंगा सेवा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने जिला पंचायत चन्दौली के प्रसाशनिक अधिकारी आनन्द सिंह को पत्रक दिया। जिला पंचायत विभाग द्वारा गंगा घाट पर लगे प्रकाश बल्ब की रिपेयरिंग और जर्जर केबिल तार को भी बदलने का आग्रह किया ।
जिसके उपरांत जिला प्रशानिक अधिकारी ने इसको जल्द ही ठीक कराने हेतु आश्वासन दिया। गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने बताया प्रतिदिन गंगा घाट पर स्नान, पूजा, और शमशान पर रात्रि मे भी लोगो का आना जाना रहता है। यहाँ शासन द्वारा अच्छी व्यवस्था के बाद अब लोग बहुत दूर दूर से लोग आते है। आम जनमानस को किसी भी प्रकार की दुर्व्यवस्था ना हो इसी उदेश्य की पूर्ति के लिए जिला पंचायत अधिकारी का ध्यान पत्राचार के माध्यम से आकृष्ट कराया गया ।
Sep 13 2024, 18:52