विधायक मोतीलाल साहू ने इस अवसर पर कहा कि रिम्स एवं उरला इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए की गई पहल बहुत ही सराहनीय है. हम चाहते हैं कि उरला औद्योगिक क्षेत्र एक मॉडल के रूप में छत्तीसगढ़ में विकसित हो.
उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विन गर्ग ने बताया कि रिम्स हॉस्पिटल की उरला इकाई के चालू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उद्योगों के कर्मचारियों के साथ साथ बीरगांव, उरला, अछोली एवम् आस पास के अन्य गांवों की जनता को भी प्राप्त होगा. UIA कैंपस में स्थित उक्त हॉस्पिटल में हर तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में 2 MBBS डॉक्टर साथ एक गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर, एक्स-रे, सोनोग्राफी मशीन, ऑपरेशन थिएटर इत्यादी की सुविधाएँ उपलब्ध हैं. UIA के सदस्य इकाइयों एवं बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गाँव की जनता के लिए ओपीडी एवं आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित 6 बेड की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध रहेगी.
इसके साथ ही हर तरह के मेडिकल टेस्ट में 35% की छूट दी जाएगी. यह सभी सुविधाएं ESIC एवम आयुष्मान कार्ड के साथ 24×7 उपलब्ध रहेगी.
अश्निन गर्ग ने बताया कि साथ ही हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरणों से लेस एक एम्बुलेंस हमेशा उपलब्ध रहेगा, जो कि किसी गंभीर चिकित्सकीय समस्या होने पर मरीज़ को गोढ़ी स्थित रिम्स अस्पताल के मुख्य इकाई ले जा सकेगी. उन्होंने उद्योगपतियों और आस-पास के गाँव की जनता से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने का आग्रह किया. यह जानकारी उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सह सचिव नीरज अग्रवाल ने दी.
कार्यक्रम में उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य, रिम्स हॉस्पिटल से डॉक्टर एवं नर्सिंग टीम के साथ-साथ बीरगांव नगर निगम के पार्षदगण एवं रह वासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
Sep 13 2024, 15:35