चंदौली में डायट पर तीन दिवसीय सुरक्षा एवं संरक्षा प्रशिक्षण समापन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर मंगलवार से चल रहे सुरक्षा एवं संरक्षा पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा कार्यक्रम में यातायात,आपदा प्रबंधन जलवायु परिवर्तन व साइबर सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी गयी। अंत में प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
डायट प्राचार्य ने कहा कि साइबर क्राइम देश के आर्थिक विकास में घातक है। साइबर क्राइम से हो रहे नुकसान के प्रति सभी को सचेष्ट रहने की जरूरत है। इसके अलावा यातायात के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। कहा कि सड़क हादसा में एक जान के जाने से पूरा परिवार बिखर जाता है। इसलिय हम सभी यातायात के नियमों का पालन करते हुए दूसरों को भी जागरूक करे।
वही वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव ने आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में सोशल मिडिया के प्रति होने वाले दुष्प्रभाव से बच्चों को सचेत और जागरूक करने पर बल दिया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता लालजी यादव, प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन कुमार सिंह, संदर्भ दाता देवेंद्र कुमार, बृजेश कुमार ,डा० स्वाति राय, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ मंजु कुमारी आदि मौजूद रही।
Sep 13 2024, 10:06