प्रमंडल स्तरीय सहकारिता महासम्मेलन, रांची-2024' : झारखंड में 236 मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन का शुभारंभ
सीएम हेमंत सोरेन ने पशुपालक कॉल सेंटर का किया उद्घाटन, 1962 पर कॉल कर चलत पशु चिकित्सालय का लाभ ले सकते है
रिपोर्टर जयंत कुमार
कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा प्रमंडल स्तरीय सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस मौके पर 236 चलंत चिकित्सालय का शुभारंभ भी किया गया । इसके साथ ही पशुपालक कॉल सेंटर का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन , कृषि मंत्री दीपिका पांडे , विधायक कल्पना सोरेन , राज्य सभा सांसद महुआ माजी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा, सरकार और कृषि विभाग का उद्देश्य और लक्ष्य राज्य खेती बाड़ी से जुड़े लोगों तक लाभ पहुंचाना है। इस क्षेत्र पर सरकार का विशेष ध्यान है। इसको लेकर कई महत्वपूर्ण नीति बनाई गई जो आने वाले समय में राज्य के किसान भाइयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। किसानों के लिए जो नीतियां बनी थी आज के दिन में कारगर नहीं हो पाया है। कभी कभी मौसम की बुरी मार से किसानों की कमर टूट जाता है और खेती बाड़ी छोड़ मजदूर बनने के लिए मजबूर हो जाता है।
हमारी सरकार ने वैकल्पिक खेती के माध्यम से किसानों को जोड़े रखने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाया गया है।
हमारी सरकार लगातार फोकस कर रही है, पर आपके बगैर सरकार की कोई योजना सफल नहीं हो सकती। किसानों के दो लाख तक ऋण माफी का भी निर्णय लिया , अलग अलग माध्यमों से पशु बांटे गए। पहले किसानों को ऐसे पशु मिलते थे जो बूढ़े होते थे या बीमारी से ग्रस्त होते थे और किसान के ले जाते ही मौत हो जाती थी। हमारी सरकार ने किसानों को बीमाकृत पशु देने का निर्णय लिया और अब वो मिल रहा है।
यहां मत्स्य पालन में बढ़ोतरी हुई है , आंध्र से आने वाली मछलियों में कमी आई है। इस राज्य में दूध , मछली , मुर्गा,अंडा बकरी दूसरे राज्य से आता है।
सीएम ने कहा हमारी सरकार कई चुनौती , कोर्ट कचहरी और उथल पुथल देखते हुए इस कार्यकाल के अंतिम दौर में हैं। हमने जो लकीर खींचा है वो इतना गाढ़ा होने जा रहा है , कि कोई मिटा नहीं सकता
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि 1962 पर कॉल करके किसान इस चलत चिकित्सालय से पशुओं के इलाज से संबंधित लाभ ले सकते हैं। इसमें डॉक्टर और एक सहयोगी होंगे जो पशुओं का इलाज करेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह काम करेगा और किसानों के दरवाजे तक जाकर पशुओं का इलाज करेंगे डॉक्टर।
Sep 12 2024, 20:15