चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे की जर्जर दीवार कार के ऊपर गिरी, कर हुई क्षतिग्रस्त
जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में रेलवे की जर्जर दीवार कार के ऊपर गिरी, कर हुई क्षतिग्रस्त।
पिछले लगभग 24 घंटे से लगातार हो रही बरसात का अब असर भी देखने को मिलने लगा है जहां पर दीवारों का गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है ऐसा ही एक मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में स्थित मयूर बार के सामने का है जहां पर रेलवे की एक जर्जर दीवार एक कार के ऊपर गिर गई जिससे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है घटना के विषय में जानकारी देते हुए कार स्वामी ने बताया कि उन्होंने कार खड़ी की थी और निकाल कर बार के गेट तक ही पहुंचे थे कि दीवार गिर गई और कार उसके नीचे दबकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई शुक्र रहा की हम सब कार से निकल गए वरना हम लोगों के भी चोट लग सकती थी वही बाल मलिक का कहना है कि रेलवे की सामने की सभी दीवारें जर्जर हालत में है रेलवे को इस मामले का संज्ञान लेते हुए दीवारों को फिर से बनवाना चाहिए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
Sep 12 2024, 19:42