आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि 16 सितम्बर 2024 को बारावफात (ईद-मिलाद) पर्व के अवसर पर घरो, धार्मिक स्थलों तथा सड़को के किनारे रोशनी, जलसे, जुलूस आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इससे सम्बन्धित जलसे, जुलूस आदि कार्यक्रम मुख्य पर्व के बाद भी आयोजित होते रहते है।
त्यौहार के दृष्टिगत प्रत्येक पहलुओं पर सर्तक दृष्टि बनाये रखते हुए धार्मिक आयोजन के सम्बंध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने तहसील स्तर पर शान्ति समिति के सदस्यों एवं बारावफात से सम्बन्धित जलसे/जुलूसों आदि आयोजनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धार्मिक आयोजन के सम्बंध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन की जानकारी प्रदान करते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार श्रीगणेश प्रतिमाओं का 16/17 सितम्बर 2024 को गोलवाघाट एवं झिंगहाघाट के किनारे विर्सजन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थानावार अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम राम दयाल, बीईओ विशेश्वरगंज कमलेश कुमार मिश्र व सहायक अभियन्ता जल निगम रवि प्रताप सिंह, थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत अधीक्षण अभियन्ता सिचाई निर्माण खण्ड जेपी यादव, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा, थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत अधि. अभि. जल निगम कमला शंकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा व सहा.चक. अधि. कौशल कुमार श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।
इसके अतिरिक्त झिंगहाघाट विर्सजन स्थल के आस-पास उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर व ईओ नगर पालिका परिषद तथा गोलवाघाट विर्सजन स्थल के आस-पास अधि. सरयू नहर खण्ड 4, संदीप कुमार, बीईओ कैसरगंज जितेन्द्र कुमार चौधरी व सहा. चक. अधि. दिपेन्द्र कुमार को तैनात किया गया है। तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि थाना प्रभारी एवं तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए श्रीगणेश प्रतिमा विर्सजन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जायेगें।
Sep 12 2024, 18:54