ईंट भट्ठा मजदूर का धान के खेत में शव मिलने से सनसनी,परिजनों में मचा कोहराम
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। बलुआ थाना के कटारूपुर गांव के पास बुधवार को धान के खेत मे वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त सिकटी अगस्तीपुर निवासी मराछू राम (68 वर्ष) के रूप मे हुई। मराछू एक दिन पहले ईंटभट्ठे पर जाने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिकटी अगस्तीपुर निवासी मराछू मंगलवार को कटारूपुर गांव के समीप एक पेड़ के नीचे साइकिल खड़ाकर खेत के रास्ते ईंटभट्ठे पर जा रहे थे। वह भट्ठे पर काम करते थे। बुधवार की सुबह किसान खेत में खाद डालने गए तो साइकिल खड़ी देखा। थोड़ी दूर आगे खेत में शव पड़ा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने आशंका जताई कि मेड़ से होकर जाते समय मराछू का पैर फिसल गया होगा और पानी में गिर गए होंगे। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई होगी। बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Sep 11 2024, 16:05