उत्तराखंड पीसीएस टॉपर अरविंद कुमार पाण्डेय के प्रमोशन से ग्रामीणों में हर्ष,परिजनों ने बाबा कीनाराम मठ में किया हवन पूजन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ के निवासी भूतपूर्व शिक्षक विजय बहादुर पाण्डेय के इकलौते पुत्र अरविंद कुमार पाण्डेय को उत्तराखंड खंड सरकार द्वारा तीसरा प्रमोशन करके 8700 ग्रेड पर डीपीसी की है । इस खुशी के अवसर पर उनके करीब व परिजन द्वारा बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में विधिवत हवन पूजन किया गया ।
उत्तराखण्ड में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय की शुरुआती शिक्षा उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिला चन्दौली में हुआ । गांव से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करके उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रहण करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली से कठिन परिश्रम करके एक नही बल्कि पीसीएस के तीन बार फाइनल परीक्षा पास की । तीसरे बार उत्तराखण्ड पीसीएस की परीक्षा टॉप करके गौरवान्वित कर दिया । मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ में जानकारी मिली कि उनका उच्च पद पर प्रमोशन हुआ है तो ग्रामीण व परिजनों ने बाबा कीनाराम मठ में विधि पूर्वक हवन पूजन किया । तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।
इस दौरान उनके पिता विजय बहादुर पाण्डेय,डॉ0संजय त्रिपाठी,पंकज पाण्डेय,प्रभुनाथ पाण्डेय,देवदत्त पुजारी,सुधीन्द कुमार पाण्डेय, किशन चौरसिया, अमृत पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।
Sep 11 2024, 15:32