/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz ईंट भट्ठा मजदूर का धान के खेत में शव मिलने से सनसनी,परिजनों में मचा कोहराम Chandauli
ईंट भट्ठा मजदूर का धान के खेत में शव मिलने से सनसनी,परिजनों में मचा कोहराम

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। बलुआ थाना के कटारूपुर गांव के पास बुधवार को धान के खेत मे वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त सिकटी अगस्तीपुर निवासी मराछू राम (68 वर्ष) के रूप मे हुई। मराछू एक दिन पहले ईंटभट्ठे पर जाने के लिए घर से निकले थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिकटी अगस्तीपुर निवासी मराछू मंगलवार को कटारूपुर गांव के समीप एक पेड़ के नीचे साइकिल खड़ाकर खेत के रास्ते ईंटभट्ठे पर जा रहे थे। वह भट्ठे पर काम करते थे। बुधवार की सुबह किसान खेत में खाद डालने गए तो साइकिल खड़ी देखा। थोड़ी दूर आगे खेत में शव पड़ा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना के बाद बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने आशंका जताई कि मेड़ से होकर जाते समय मराछू का पैर फिसल गया होगा और पानी में गिर गए होंगे। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई होगी। बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड पीसीएस टॉपर अरविंद कुमार पाण्डेय के प्रमोशन से ग्रामीणों में हर्ष,परिजनों ने बाबा कीनाराम मठ में किया हवन पूजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ के निवासी भूतपूर्व शिक्षक विजय बहादुर पाण्डेय के इकलौते पुत्र अरविंद कुमार पाण्डेय को उत्तराखंड खंड सरकार द्वारा तीसरा प्रमोशन करके 8700 ग्रेड पर डीपीसी की है । इस खुशी के अवसर पर उनके करीब व परिजन द्वारा बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में विधिवत हवन पूजन किया गया ।

उत्तराखण्ड में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय की शुरुआती शिक्षा उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिला चन्दौली में हुआ । गांव से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करके उच्च शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रहण करने के बाद देश की राजधानी दिल्ली से कठिन परिश्रम करके एक नही बल्कि पीसीएस के तीन बार फाइनल परीक्षा पास की । तीसरे बार उत्तराखण्ड पीसीएस की परीक्षा टॉप करके गौरवान्वित कर दिया । मंगलवार को उनके पैतृक गांव रामगढ़ में जानकारी मिली कि उनका उच्च पद पर प्रमोशन हुआ है तो ग्रामीण व परिजनों ने बाबा कीनाराम मठ में विधि पूर्वक हवन पूजन किया । तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।

इस दौरान उनके पिता विजय बहादुर पाण्डेय,डॉ0संजय त्रिपाठी,पंकज पाण्डेय,प्रभुनाथ पाण्डेय,देवदत्त पुजारी,सुधीन्द कुमार पाण्डेय, किशन चौरसिया, अमृत पाठक आदि लोग मौजूद रहे ।

खाद की दुकानों पर आ धमकी कृषि विभाग की टीम, जांच में मिली गड़बड़ी,निलंबित किया उर्वरक प्राधिकार पत्र, थमाई नोटिस

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। कृषि विभाग की टीम ने मंगलवार को जिले में खाद की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान गड़बड़ी मिलने पर दुकानों का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित करने की कार्रवाई की गई। साथ ही नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने का निर्देश दिया गया है। सख्ती से उर्वरक विक्रेताओं में खलबली मची रही।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि उर्वरक की समयानुसार भारी मांग को देखते हुए इसके वितरण पर जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर नजर रखी जा रही है। उर्वरकों की बिक्री अथवा भण्डारण की अनियमितता प्रकाश में आने पर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

इसी क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 7 और 10 सितंबर को जिला कृषि अधिकारी तथा कृषि विभाग के संयुक्त टीम ने बृहद पैमाने पर उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। मेसर्स इफको बाजार, बथावर, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र, सकलडीहा, मेसर्स कुशवाहा खाद भण्डार, कांटा, मेसर्स हरिओम फर्टिलाइजर, कांटा, मेसर्स शिय खाद भण्डार, मटरौल, मेसर्स भटरौल यूपीएसएसएस के निरीक्षण के समय पीओएस मशीन मे उपलब्ध स्टाक का भौतिक सत्यापन करने पर भिन्नता पायी गयी।

इस पर इनके उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए क्रय विक्रय प्रतिबन्धित कर दिया गया। उर्वरक प्रतिष्ठान मालिकों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए कठोर चेतावनी दी गई। 3 दिवस के अन्दर संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया है तो सम्बन्धित उर्वरक प्रतिष्ठान के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत कार्रवी सुनिश्चित की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने निर्देशित किया कि दुकानदार उचित रेट पर ही किसानों को खाद की बिक्री करें। यदि गड़बड़ी मिली तो कठोर कार्रवाई तय है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी अपराधी, काफी दिनों से गैंगस्टर की थी तलाश

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। धीना पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। वाराणसी निवासी गैंगस्टर का आरोपित चंदौली में अपने वकील से मिलने आया था। उसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर धर-दबोचा। उससे पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

वाराणसी के चौबेपुर के परनापुर निवासी आलोक यादव पुत्र रामकृत यादव चंदौली में आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा। पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 10 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली कि शातिर अपराधी अपने वकील से मिलने के लिए कचहरी में आने वाला है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा।

उसके खिलाफ धीना थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के साथ ही गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव, एसआई ताराचन्द्र सिंह, अमरेश मिश्रा, कांस्टेबल शंकर कुमार, महिला कांस्टेबल आरती सरोज और कास्टेबल चालक अंकित वर्मा शामिल रहे।

बिजली विभाग दुर्घटना का कर रहा है इंतज़ार,ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन

चंदौली / चहनियां,क्षेत्र के सढान गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । तार जर्जर होकर लटक रहा है । आते जाते लोगो से तार टकराने का खतरा बना रहता है । विभागीय लोगो को सूचना देने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।

     

ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से सढान ग्राम सभा में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है l गांव में सन 1978 में कृषि कार्य हेतु विद्युतीकरण किया गया था । उस समय 11000 वोल्ट लाइन का तार मुख्य मार्ग तथा खेतों से होकर विभिन्न पंपसेट तक पहुंचा था । एक पोल से से दूसरे पोल की दूरी 100 मीटर रखी गई । वर्तमान समय में पोल जर्जर होने तथा तार में ढीलापन आने के कारण वह मुख्य मार्ग तथा खेतों में इतना लटक चुका है कि किसी समय पशु या आदमी ट्रेक्टर से जुताई व खेतोँ में अन्य कार्य करते समय दुर्घटना का शिकार हो सकता है ।

 इसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग के जे ई,एसडीओ एवं क्षेत्रीय लाइनमैन को मौखिक व लिखित रूप से दी गई है लेकिन आज तक ना तो पोल लगा ना तो तार को ही टाइट किया गया । वर्तमान समय खेती किसानी का चल रहा है । अगर तार को ऊंचा नहीं किया गया किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । अगर घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी । प्रदर्शन करने वालो में राजेंद्र,बबलू,वेदप्रकाश,राजेश,त्रिभुवन,अशोक,स्वतंत्र आदि रहे ।

चंदौली एसपी ने अधीनस्थो संग की अपराध गोष्ठी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ सोमवार को अपराध गोष्ठी की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये।

समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षको व थानाध्यक्षों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दिवस थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर जमीन/राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।

जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायतों व प्रार्थना पत्रों को संबंधित रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष रूप से निस्तारण कराएं

लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट, गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन की स्थिति, नियमित पेट्रोलिंग, कानूनों और प्रावधानों की जानकारी इस पहल का उद्देश्य जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना, सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना और अपराध नियंत्रण में प्रभावी योगदान देना है

अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत इनाम घोषित अपराधी, गुण्डा/गैंगस्टर एक्ट के अपराधी, जिला बदर अपराधियों की सख्त निगरानी व चेकिंग तथा अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अपराध एवं अपराधियों के अंकुश लगाने और डायल 112 की सभी पीआरवी को कॉलर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित की हरसम्भव मदद करने हेतु सख़्त निर्देश दिया।

धानापुर पुलिस को मिली कामयाबी, 2 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर 3 गोवंश किया बरामद

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / धानापुर पुलिस टीम द्वारा मैजिक वाहन से वध हेतु ले जा रहे 03 राशि गोवंश के साथ 02 शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत करना पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहे हैं अभियान के क्रम में 1 मैजिक वाहन से क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे 03 राशि गोवंश के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

बताया जा रहा है कि थाना धानापुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा मैजिक वाहन से गोवंशो को लादकर वध हेतु बिहार की तरफ ले जा रहा है। जिसे पैशन प्लस मोटर साइकिल से एक व्यक्ति पास करा रहा है। जो नैढ़ी गांव की तरफ से धानापुर के रास्ते जमनिया रोड से बिहार ले जाएगे।

धानापुर पुलिस टीम द्वारा सीता पोखरी बजार से पहले करी मार्ग के पास मोटर साइकिल चालक को रोकने का प्रयास किया गया कि चालक मोटर साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया। मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। सड़क पर मोटरसाईकिल गिरने के कारण रास्ता अवरूद्ध हो जाने के कारण मैजिक वाहन को चालक सहित रोककर पकड़ लिया गया।

रिश्तों की मर्यादा तार-तार, चाची को लेकर भतीजा फरार

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। नौगढ़ तहसील के एक गांव में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। युवक का दिल चाची पर आ गया और दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। महिला दो बच्चों की मां है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घरवाले परेशान हैं और दोनों के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।

भतीजे की शादी सोनभद्र के एक गांव में हाल ही में 18 अप्रैल को हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीने बाद उसने अपनी चाची को किसी बहाने से घर से बाहर बुलाया और फिर दोनों गायब हो गए। जब परिवारवालों ने उन्हें घर पर नहीं पाया, तो रिश्तेदारी में खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस अप्रत्याशित घटना ने पूरे परिवार को सकते में डाल दिया है।

बताया जा रहा है कि भतीजे और चाची के बीच कुछ संदिग्ध गतिविधियां पहले भी देखी गई थीं, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब मायके पक्ष के लोगों ने भतीजे पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है और पूरे परिवार पर एक दाग छोड़ दिया है।

कैथी मंदिर पर रामलीला हेतु नये किरदारों का किया गया चयन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, कैथी स्थित देवी मंदिर रामलीला कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ । यहां अंग्रेजो के जमाने से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है । इस बार नये किरदार रामलीला में प्रदर्शन करेंगे । इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुका है ।

क्षेत्र के कैथी स्थित देवी मंदिर पर बैठक करके नये किरदारों का चयन कर कमेटी सर्वसम्मति से गठित किया गया । जिसमें पांच सदस्यी संरक्षक बिपिन सिंह,शशिकांत सिंह,नित्यानन्द सिंह,राममनोहर चौबे व अवधेश उपाध्याय को बनाया गया । वही अध्यक्ष पद पर अखिलेश तिवारी,उपाध्यक्ष अजीत सिंह,कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय,उपकोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह,महामंत्री रजनीकांत तिवारी,व्यास मनोज सिंह व रौनक सिंह,साज सज्जा विनीत तिवारी,अमित सिंह व विराट सिंह,रामायण गायकी टीम में राकेश सिंह,हंसनाथ सिंह,,मुन्ना तिवारी,दुलारे यादव,विकास कन्नौजिया व गोबिंद उपाध्याय साथ मे गीत संगीत के साथ गायेंगे ।

वही अन्य कार्यकर्ता चंदन सिंह,अंबुज सिंह,गोलू सिंह,राहुल सिंह,दीपक यादव रामलीला में कमेटी व अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे । इस दौरान कमेटी के सन्तोष सिंह ने बताया कि यहां रामलीला वर्षों से हो रहा है । हमलोग के बुजुर्ग बताते है कि अंग्रेजो के जमाने से होता आ रहा है । इस बार पुराने कमेटी की जगह नये लोगो को जगह दिया गया है ताकि परम्परा आगे भी बढ़ता रहे । संरक्षक बिपिन सिंह ने कहा कि रामायण से सनातन धर्म की पहचान है । जो आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति, रामायण ,सनातन धर्म का ज्ञान होना चाहिए । इसी लिए इस परंपरा को जीवित रखना होगा ।

गांव वालों को ठगने वाले जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जल्द जाएंगे जेल

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनिया ब्लॉक के पक्खोपुर गांव के लोगों से पैसा दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये हड़पने के मामले में सीओ के निर्देश पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।आपको बता दें कि बलुआ के पक्खोपुर गांव के लोगों से दस साल पहले एक कंपनी में पैसा दोगुना कराने के नाम पर गांव के ही एक व्यक्ति ने लाखों रुपये ठग लिए गए थे।

ग्रामीणों को जब कंपनी के फर्जी होने की जानकारी हुई तो वे पैसा मांगने लगे लेकिन आरोपी ने नहीं लौटाया। जिसे लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने शिकायत एसपी और सीओ से की थी।

इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ के निर्देश पर पैसा दोगुना करने का लालच देकर लाखों रुपये हड़पने के मामले में रामभजन पांडेय और रामसेवक प्रजापति पर केस दर्ज किया है।