बड़ी कारवाई: एसीबी की टीम ने हजारीबाग के सदर एसडीओ के दफ्तर और ठिकानों पर मारा छापा
डेस्क : एसीबी की टीम ने हजारीबाग के सदर एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और समाहरणाय स्थित उनके दफ्तर पर बुधवार सुबह छापा मार दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी उनसे पूछताछ कर कर कई कागजात खंगाले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बड़गाईं अंचल जमीन मामले में ये कार्रवाई की गयी है.
जानकारी के मुताबिक एसीबी की टीम बुधवार सुबह सुबह दो भागों में विभक्त होकर हजारीबाग के एसडीओ शैलेश कुमार के गिरिडीह स्थित आवास और हजारीबाग समाहरणालय स्थित उनके दफ्तर पर छापा मार दिया. उनके कार्यालय में लगभग 8 की संख्या में एसीबी के अधिकारी पहुंचे और उनसे पूछताछ कर जमीन के कई कागजात को खंगलना शुरू कर दिया. वहीं, इतनी ही संख्या में ही लगभग गिरिडीह स्थित उनके आवास पर दबिश डाली गयी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. किसी को भी अंदर या बाहर आने जाने की अनुमति नहीं है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस मामले में बात करना नहीं चाह रहे हैं. वहीं, पुलिस को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह ऊपर से मिले आदेश का पालन कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गिरिडीह और हजारीबाग के अलावा रांची, चाईबासा में स्थित उनके ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें कि बड़गाईं अंचल जमीन मामले में बरयातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद अब इस मामले में एसीबी जांच कर रही है. बता दें कि शैलेश कुमार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह इससे पहले रांची के बड़गाईं अंचल में बतौर अंचलाधिकारी काम कर चुके हैं. इसके अलावा बोरमो के भी एसडीओ रह चुके हैं. उनके पिता भी रिटायर्ड अफसर रह चुके हैं. शैलेश के भाई रिंकू सिन्हा गिरिडीह में मार्बल का कारोबार करते हैं.
बड़गाई जमीन मामले को लेकर एसीबी बीते कई दिनों से गहन जांच कर रही है. जिसके बाद अधिकारी शैलेश कुमार के ठिकानों पर ये छापा मारा गया है. सूचना तो यह भी कि इस मामले में जिन आरोपियों को जमानत दिया गया है उन सभी के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गयी है. जमीन मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस छापेमारी में 60 से अधिक पदाधिकारी व पुलिस शामिल है.
Sep 11 2024, 14:31