बिजली विभाग दुर्घटना का कर रहा है इंतज़ार,ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन
चंदौली / चहनियां,क्षेत्र के सढान गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है । तार जर्जर होकर लटक रहा है । आते जाते लोगो से तार टकराने का खतरा बना रहता है । विभागीय लोगो को सूचना देने के बाद कोई कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
ग्रामीणो ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से सढान ग्राम सभा में कभी भी बड़ी घटना घट सकती है l गांव में सन 1978 में कृषि कार्य हेतु विद्युतीकरण किया गया था । उस समय 11000 वोल्ट लाइन का तार मुख्य मार्ग तथा खेतों से होकर विभिन्न पंपसेट तक पहुंचा था । एक पोल से से दूसरे पोल की दूरी 100 मीटर रखी गई । वर्तमान समय में पोल जर्जर होने तथा तार में ढीलापन आने के कारण वह मुख्य मार्ग तथा खेतों में इतना लटक चुका है कि किसी समय पशु या आदमी ट्रेक्टर से जुताई व खेतोँ में अन्य कार्य करते समय दुर्घटना का शिकार हो सकता है ।
इसकी सूचना कई बार विद्युत विभाग के जे ई,एसडीओ एवं क्षेत्रीय लाइनमैन को मौखिक व लिखित रूप से दी गई है लेकिन आज तक ना तो पोल लगा ना तो तार को ही टाइट किया गया । वर्तमान समय खेती किसानी का चल रहा है । अगर तार को ऊंचा नहीं किया गया किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है । अगर घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी । प्रदर्शन करने वालो में राजेंद्र,बबलू,वेदप्रकाश,राजेश,त्रिभुवन,अशोक,स्वतंत्र आदि रहे ।
Sep 11 2024, 12:01