चंदौली एसपी ने अधीनस्थो संग की अपराध गोष्ठी
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शिविर पुलिस लाइन के नवीन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ,समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय के साथ सोमवार को अपराध गोष्ठी की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गये।
समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षको व थानाध्यक्षों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक दिवस थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर जमीन/राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण की जांच व निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले शिकायतों व प्रार्थना पत्रों को संबंधित रजिस्टर में अंकित कर एवं दोनों पक्षों को सूचित करते हुए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी/ वीडियोग्राफी कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष रूप से निस्तारण कराएं
लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट, गिरफ्तारी और वारंट निष्पादन की स्थिति, नियमित पेट्रोलिंग, कानूनों और प्रावधानों की जानकारी इस पहल का उद्देश्य जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखना, सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना और अपराध नियंत्रण में प्रभावी योगदान देना है
अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु कानून- व्यवस्था के दृष्टिगत इनाम घोषित अपराधी, गुण्डा/गैंगस्टर एक्ट के अपराधी, जिला बदर अपराधियों की सख्त निगरानी व चेकिंग तथा अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत अपराध एवं अपराधियों के अंकुश लगाने और डायल 112 की सभी पीआरवी को कॉलर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ित की हरसम्भव मदद करने हेतु सख़्त निर्देश दिया।
Sep 10 2024, 16:52