धानापुर पुलिस को मिली कामयाबी, 2 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर 3 गोवंश किया बरामद
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / धानापुर पुलिस टीम द्वारा मैजिक वाहन से वध हेतु ले जा रहे 03 राशि गोवंश के साथ 02 शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत करना पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पशु तस्करी के विरुद्ध चलाया जा रहे हैं अभियान के क्रम में 1 मैजिक वाहन से क्रूरतापूर्वक लादकर ले जा रहे 03 राशि गोवंश के साथ 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बताया जा रहा है कि थाना धानापुर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा मैजिक वाहन से गोवंशो को लादकर वध हेतु बिहार की तरफ ले जा रहा है। जिसे पैशन प्लस मोटर साइकिल से एक व्यक्ति पास करा रहा है। जो नैढ़ी गांव की तरफ से धानापुर के रास्ते जमनिया रोड से बिहार ले जाएगे।
धानापुर पुलिस टीम द्वारा सीता पोखरी बजार से पहले करी मार्ग के पास मोटर साइकिल चालक को रोकने का प्रयास किया गया कि चालक मोटर साइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया। मौजूदा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। सड़क पर मोटरसाईकिल गिरने के कारण रास्ता अवरूद्ध हो जाने के कारण मैजिक वाहन को चालक सहित रोककर पकड़ लिया गया।
Sep 10 2024, 15:06