कैथी मंदिर पर रामलीला हेतु नये किरदारों का किया गया चयन
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /चहनियां, कैथी स्थित देवी मंदिर रामलीला कमेटी का बैठक सम्पन्न हुआ । यहां अंग्रेजो के जमाने से रामलीला का आयोजन होता आ रहा है । इस बार नये किरदार रामलीला में प्रदर्शन करेंगे । इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू हो चुका है ।
क्षेत्र के कैथी स्थित देवी मंदिर पर बैठक करके नये किरदारों का चयन कर कमेटी सर्वसम्मति से गठित किया गया । जिसमें पांच सदस्यी संरक्षक बिपिन सिंह,शशिकांत सिंह,नित्यानन्द सिंह,राममनोहर चौबे व अवधेश उपाध्याय को बनाया गया । वही अध्यक्ष पद पर अखिलेश तिवारी,उपाध्यक्ष अजीत सिंह,कोषाध्यक्ष राकेश उपाध्याय,उपकोषाध्यक्ष अभिषेक सिंह,महामंत्री रजनीकांत तिवारी,व्यास मनोज सिंह व रौनक सिंह,साज सज्जा विनीत तिवारी,अमित सिंह व विराट सिंह,रामायण गायकी टीम में राकेश सिंह,हंसनाथ सिंह,,मुन्ना तिवारी,दुलारे यादव,विकास कन्नौजिया व गोबिंद उपाध्याय साथ मे गीत संगीत के साथ गायेंगे ।
वही अन्य कार्यकर्ता चंदन सिंह,अंबुज सिंह,गोलू सिंह,राहुल सिंह,दीपक यादव रामलीला में कमेटी व अन्य व्यवस्थाओं को देखेंगे । इस दौरान कमेटी के सन्तोष सिंह ने बताया कि यहां रामलीला वर्षों से हो रहा है । हमलोग के बुजुर्ग बताते है कि अंग्रेजो के जमाने से होता आ रहा है । इस बार पुराने कमेटी की जगह नये लोगो को जगह दिया गया है ताकि परम्परा आगे भी बढ़ता रहे । संरक्षक बिपिन सिंह ने कहा कि रामायण से सनातन धर्म की पहचान है । जो आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति, रामायण ,सनातन धर्म का ज्ञान होना चाहिए । इसी लिए इस परंपरा को जीवित रखना होगा ।
Sep 10 2024, 09:11