केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे धनबाद, संघ के नेताओं के साथ धैया में की बैठक
धनबाद :बीजेपी के झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सोमवार को अचानक धनबाद पहुंचे और धैया में संघ के नेताओं के साथ बैठक की।
केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से सुबह 8 बजे बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे। जहां धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।
हवाईअड्डा पर ही केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के नेताओं को संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया। साथ ही पार्टी के भीतर के विवाद को भी निपटाने की बात कही गई। श्री चौहान हवाईअड्डा से सीधे धैया रोड में रहनेवाले आरएसएस के धनबाद महानगर व्यवस्था प्रमुख गोपी कटेसरिया के घर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री दो घंटो तक संघ से जुड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर बैठक की. सूत्रों नुसार बीजेपी के किसी भी नेता को वहा इजाजत नहीं थी. बीजेपी नेता हवाईअड्डा के आसपास ही इंतजार करते रहे। आरएसएस की बैठक में आने से पहले ही उन्हें रोक दिया गया था।
इधर समर्थक करते रहे इंतजार
पहले जानकारी मिली थी कि शिवराज सिंह चौहान संघ की बैठक में भाग लेने पूर्वी टुंडी प्रखंड के शंकरडीह जाएंगे. इस दौरान रास्ते में उनका स्वागत करने के लिए समर्थक इंतजार करते रहे लेकिन लगभग 11 बजे कृषि मंत्री फिर से बरवाअड्डा हवाईअड्डा पहुंचे और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने के बाद हेलीकॉप्टर से रांची निकल गए. एयरपोर्ट पर बीजेपी के महानगर जिलाध्यक्ष श्रवण राय, संजीव अग्रवाल, रागिनी सिंह, अमरेश सिंह, हरेंद्र सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे।
Sep 09 2024, 21:33