घूंगावली रोड पर कुत्तों ने मचाया आतंक
सम्भल । संभल उप नगरी सराय तरीन के मुहल्ला दरबार हौज कटोरा नवाब खेल पीला खदाना तकिया भूड़ा कच्चा इलाका और घूंगावली रोड पर कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। लोगों के दरवाजे पर हर समय कुत्ते बैठे रहते है। मुहल्ले वासियों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी मुहल्ला नवाब खेल में इन खूंखार कुत्तों ने एक बच्चे की जान ले ली थी ।जबकि सैकड़ो बकरियां बकरी के बच्चे भैंस और अन्य जानवरों को यह खूंखार कुत्ते निशाना बना चुके हैं। पूर्व में नगर पालिका की ओर से एक गाड़ी भेज कर कुत्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया ।लेकिन एक भी कुत्ता उनके हाथ न लगने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
क्योंकि वह अपर्याप्त संसाधनों के साथ कुत्ते पकड़ने के लिए आए थे न तो उनके पास कुत्ते पकड़ने के जाल थे न कुत्ता पकड़ने की माहिर टीम थी बस खाना पूर्ति के लिए एक गाड़ी के साथ दो-तीन लोग भेजे गए। लेकिन कुत्ते सामने बैठे रहे और वह एक कुत्ते को भी नहीं पकड़ सके। जबकि इन क्षेत्र में कुत्ते लगातार खूंखार बने हुए हैं। और आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं ।लेकिन संभल प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद का इस और कोई ध्यान नहीं है। शायद यह लोग किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं।
सराय तरीन में खूंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च महीने में सरायतरीन में 12 साल के बच्चे को खूंखार कुत्तों के जानलेवा हमले ने पूरे शहर को झंकझोर दिया था। बच्चे की मौत के बाद लोगों को उम्मीद थी कि नगर पालिका और जिम्मेदार अधिकारी कुछ ठोस कदम उठाएंगे, लेकिन काफी महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। सरायतरीन के नबावखेल मोहल्ला निवासी आलम के 12 वर्षीय बेटे अहमद रजा को मार्च महीने में खूंखार कुत्तों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी। शहर के विभिन्न इलाकों में कुत्तों के झुंड बेखौफ घूमते रहते हैं। हर महीने सेंकड़ों लोग इन खूंखार कुत्तों के हमलों का शिकार हो रहे हैं। खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये कुत्ते बड़ा खतरा बन चुके हैं। बावजूद जिÞम्मेदार अधिकारी और नगर पालिका इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज कर रहे हैं।
कुत्तों के आतंक को देखते हुए कई बार नगर पालिका और प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की गई। शहरवासियों ने मांग की कि कुत्तों को पकड़कर नियंत्रित किया जाए, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है न तो कुत्तों को पकड़ने की कोई योजना बनाई गई और न ही उन्हें नियंत्रित करने के लिए किसी अभियान की शुरूआत हुई जिला अस्पताल के वैक्सीनेटर ने बताया कि जिला अस्पताल में रोजाना 15,20 लोग एंटी रैबीज लगवाने पहुंच रहे हैं इनमें 3,5 लोग शहर के होते हैं।
![]()





संभल भारतीय किसान यूनियन असली की ग्राम भवालपुर बशली की मडियो मे चौधरी भूकन सिंह के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी रहे जिन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को एम स पी की लड़ाई लड़ते हुए 200 दिन से अधिक हो गए हैं ।
सम्भल मदरसा अहले सुन्नत जिया उल उलूम बारादरी सराय तरीन में जुलूसे मुहम्मदी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शहर के उलमा और बुद्धिजीवियों ने शिरकत की।बैठक की शुरुआत कारी आलम रजा खान ने तिलावत ए कलाम ए पाक से और मौलाना मोहम्मद अली जिया उर रहमान बरकाती व नूर आलम नूर ने नात ए सरवर ए कायनात से की ।

संभल के युवक की सड़क हादसे में हुई बीती देर रात मौत आबाद वाली के पास मुरादाबाद रोड पर हुआ सड़क हादसा मृतक अपनी मैनाठेर में दूध की डेयरी बंद करकर संभल वापस लौट रहे थे मृतक बाबू चौक दीपा सराय निवासी थे।
जनपद संभल की चंदौसी में पिछले 64 वर्षों से आयोजित होने वाले गणेश चतुर्थी के मेले की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकली।गणेश शोभायात्रा में 15 स्वचलित झांकियों के साथ कुल 37 रथ और बैंडबाजे, भांगड़ा जत्थे,संकीर्तन समूह शामिल हुये।झांकियों को बनाने के लिये सभी धर्मों के लोगों ने बहुत मेहनत की।इन झांकियों में इलायची से बनी गणेश जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। गणेश शोभायात्रा का शुभारंभ प्रदेश सरकार में पशुधन दुग्ध विकास एवं राजनैतिक पेंशन कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गणेश मंदिर में महापूजन करके किया।


Sep 09 2024, 13:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k