जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा त्योहार पर्यूषण पर्व आज से शुरू,महिलाओं ने निकाली घट यात्रा
पर्यूषण पर्व के इस अवसर पर प्रथम इशू मयंक बाकलीवाल द्वारा ध्वजारोहण हुआ ,इसके बाद समाज की महिलाओं द्वारा घट यात्रा निकाली गई ।
![]()
सांगानेर से आए पंडित महावीर जी के सानिध्य में प्रातः 7 बजे भगवान का अभिषेक शांतिधारा हुआ इसके बाद दशलक्षण पूजा प्रारम्भ हो गया ।
आज आई आई टी धनबाद के 15 बच्चों ने भी भगवान का अभिषेक शांतिधारा किया ।
इस अवसर पर धैया जैन मंदिर में दशलक्षण विधान का भी आयोजन किया गया है जो दस दिन तक चलेगा ।
आज के कार्यक्रम में संजय गोधा, चक्रेश जैन,वरुण गोधा , मनीष शाह ,नवीन गोधा मुकेश गंगवाल , रजत जैन ,विनीत जैन ,विशाल जैन, उषा जैन, राखी जैन, स्वाति गंगवाल भारती जैन, आदि अन्य भाग ले रहे थे ।















Sep 09 2024, 08:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.3k