डॉक्टर्स आवास में रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस
सीएस ने पत्र निर्गत कर एक माह के अंदर क्वार्टर खाली करने का दिया निर्देश
धनबाद :कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल परिसर में स्थित डॉक्टर्स क्वार्टर में रह रहे स्वास्थ्यकर्मियों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने की तिथि से एक माह के अंदर स्वास्थ्यकर्मियों को क्वार्टर खाली करने का निर्देश जारी किया गया है.
![]()
बता दें कि कोर्ट मोड़ के सदर अस्पताल परिसर में स्थित डॉक्टर्स क्वार्टरों में ज्यादातर डीएमएफटी से बहाल स्वास्थ्यकर्मी रहते हैं. कोरानाकाल में सदर अस्पताल की सेवा सुचारू रखने के लिए तत्कालीन उपायुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों को डॉक्टर्स क्वार्टर में रहने की अनुमति मिली थी. सीएस कार्यालय के कुछ कर्मियों ने इसका फायदा उठाते हुए बाहरी लोगों से पैसे लेकर क्वार्टर निर्गत कर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के पास इसकी शिकायत मिलने पर आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल इसकी जांच को धनबाद पहुंचे थे. जांच पूरी होने के बाद उन्होंने डॉक्टर्स क्वार्टरों पर अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया है.













Sep 09 2024, 08:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k