यातायात नियमों का उलंघन पर 125 वाहनों का चालान,1.42 लाख जुर्माना
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शनिवार को यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 125 वाहनों का चालान करते हुए 1,42,500 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया। पुलिस टीम द्वारा वाराणसी से बिना परमिट व बिना फिटनेस पर आ रहे ऑटो का भी चालान किया जा रहा।
यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा लगातार बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों के उल्ल्घन करने वालो पर लगातार कार्रवाई जारी है जिसके क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों, सार्वजनिक मार्गों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।
साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया
यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मोटरसाइकिल पर तीन सवारी-07, बिना इंश्योरेन्स के वाहन चलाना-02, बिना हेलमेट-54, नो पार्किंग-47, गलत दिशा में वाहन चलाना-07, गलत नंबर प्लेट- 04, बिना फिटनेस वाहन चलाना- 03, और अन्य- 01 कुल 125 वाहन को यातायात नियमों का उलंघन करते पाया गया है जिनकी चालान की गई है और 1,42,500रूपये का राजस्व कारित किया गया है।
Sep 08 2024, 19:32