संभल में जंगली जानवर के हमले में चार घायल,जिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे
सम्भल । प्रदेश भर के अलग-अलग जनपदों में भेड़िए के हमले के बाद जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गावँ श्योराजपुर में जंगली जानवर ने हमलाकर दो महिलाओं समेत चार लोगों को घायल कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया गावँ पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कल की घटना में दो बच्चे और दो महिलाएं घायल हुई थी जिसमें एक महिला का हाथ चबा लिया गया था जिनको इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है बाकी तीनों ठीक है और उनको रैबीज का इंजेक्शन भी लगा दिया गया है ।
आगे उन्होंने कहा कि पग मार्ग देखने के बाद लग रहा है कि सियार हो सकता है या कोई पागल कुत्ता भी हो सकता है लेकिन सियार थोड़ा अधिक लग रहा है क्योंकि इसके पग मार्ग छोटे है और इस मौसम में सियार पागल भी हो जाता है,हमारी पूरी टीम यहां पर है आज हमने बैठक भी ली है और चारों ओर हमारे जो फारेस्ट के गार्ड है पुलिस, विकास और प्रशासन के लोग यहां रहेंगे कही पर कोई भी दिखाई देता है तो उसको पकड़ा जाएगा।
Sep 08 2024, 16:39