रांची :केंद्र सरकार ने तीन साल बाद झारखंड को किया पीएम आवास आवंटित, इसके तहत 113195 ग्रामीणों को मिलेगा आवास
![]()
झारखंड डेस्क
रांची केंद्र सरकार ने तीन साल बाद झारखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण को आवास का आवंटन कर दिया है.
केंद्रीय कैबिनेट में हुए फैसले में पूरे देशभर में तीन करोड़ पीएम आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया था, उसी आलोक में सभी राज्यों के साथ,साथ झारखंड को भी लक्ष्य आवंटित किया गया है.
इस बार भारत सरकार ने 113195 आवास बनाने का टारगेट राज्य सरकार को दिया है, इस सम्बंध में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से आवंटन आदेश झारखंड को मिला है सबसे अधिक पलामू, गढ़वा,गिरिडीह और रांची जिले को आवास आवंटन हुआ है वही सबसे कम आवास निर्माण का लक्ष्य कोडरमा व खूंटी जिला को मिला है.













Sep 08 2024, 10:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k