*संभल कुकिंग कंपीटिशन में छात्राओं ने स्वादिष्ट पकवान बनाकर बटोरी प्रशंसा*
संभल- अल उवैस मॉडर्न एकेडमी में शनिवार को कुकिंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। कंपीटिशन में 6 से 8 क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान विद्यालय की छात्राएं तरह तरह के पकवान बना कर लाई थीं। छात्राओं द्वारा बनाए गए पकवानों को निर्णायकों ने टेस्ट करके देखा। उन्होंने सभी छात्राओं की मेहनत को सराहा और कहा कि लड़कियों को उम्दा पकवान बनाने आने चाहिए, क्योंकि महिलाएं ही अपने परिवार के लिए लजीज व्यंजन तैयार करती हैं। यदि घर में अतिथि आए हों तब स्वादिष्ट खाना खाकर वे भी प्रशंसा किए बिना नहीं रहते। जिनके हाथ में ज़ायका होता है उनकी चहुँ और प्रशंसा होती है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मोहसिन खान ने सभी छात्राओं बताया कि खान पान से परे आपका व्यवहार अधिक मायने रखता है। कोई मेहमान यदि आपके यहां आता है तब वे सिर्फ भोजन के इरादे से नहीं आता बल्कि सबसे पहले आपका अख्लाक देखता है। यदि आप अपने मेहमानो से अच्छे से बात करते हैं तभी आप व्यवहार कुशल कहलाते हैं। जुनैद असलम ने कहा कि इन बच्चियों ने काफी मेहनत से पकवान बनाए हैं इसके लिए इन्हे सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं साथ ही विनर्स को शील्ड देकर भी सम्मानित किया गया है। इस तरह के सम्मान से बच्चियों का हौसला बढ़ता है तथा छात्र छात्राएं को और भी लगन व मेहनत से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
इस दौरान विद्यालय का स्टाफ व किड्स प्लैनेट प्ले स्कूल किड्स किंगडम प्ले स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौसर सर असजद सर निहाल सर एवं डॉक्टर रिजवान की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में स्कूल संचालक मोहम्मद आज़म और शाहवेज फरमूद ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को अपनी पढ़ाई के प्रति सदैव मेहनत करने को प्रेरित भी किया।
Sep 07 2024, 20:00