*घर-घर में विराजे बप्पा,10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ*
सम्भल- जिले भर मे शनिवार को मंदिर सहित घर-घर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। इसी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुभारंभ हुआ और मंदिरों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया।
संबल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंदिर मढैया में गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई जिसमें भगवान श्री गणेश का जुलूस के साथ भक्तगण गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के गौरव के साथ गणेश प्रतिमा लेकर निकले साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ गणपति के भजनों पर डांस करते हुए ओर फूलों की वर्षा करते हुए मन्दिर पर पहुंचे। जिसमें मंदिर पर प्रथम पूज्य गणेश महाराज की प्रतिमा की स्थापना हुई। पुजारी राजू शुक्ला और बबलू शर्मा ने गणेश मंत्र के साथ विधि विधान से पूजन शुरू कराया स्थापना के बाद मढैया मंदिर में गणेश आरती हुई इसके बाद महाआरती हुई ओर बाबा को महाभोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया। नितिन गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि पिछले 10 वर्ष से गणेश चतुर्थी पर 10 दिवसीय के रूप में हम सभी सेवादार मंदिर पर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापना करते हैं और सुबह शाम बाबा की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।
इस अवसर पर नितिन गुप्ता, हर्षित गुप्ता, उमंग गुप्ता, योगेश, विक्रांत, अरविंद, दीपक अनुराधा गुप्ता अंकित गुप्ता, पारुल शर्मा, छवि रस्तोगी, वंदना रस्तोगी, महेंद्र, अनिकेत, यश गुप्ता, आभा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, उन्नति गुप्ता, रश्मी गुप्ता आदि भक्त लोग शामिल रहे।
Sep 07 2024, 18:57