श्री हनुमान गढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट के द्वारा मृतक परिवार को दी गई आर्थिक सहायता
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। क्षेत्र के नादी निधौरा गांव के निवासी एक अत्यंत गरीब असहाय परिवार स्व0 सदा राजभर की बड़ी पुत्री का बीमारी के कारण ईलाज के दौरान विगत दिनों निधन हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को श्री हनुमानगढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट और फौजी भाईयों के द्वारा परिवार को आर्थिक व जरूरी सामानों को देकर सहायता दी गई।
मालूम हो कि यह परिवार बहुत ही गरीब है तथा बिटिया के ईलाज में बहुत ज्यादा पैसा लग गया, जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है। इस बिटिया के पिता का बचपन इसके बचपन में ही निधन हो गया है।। एक मात्र यहीं बिटिया इस घर का भरण पोषण प्राईवेट नौकरी करके करती थी। अब इस बिटिया के निधन हो जाने से यह परिवार बेसहारा हो गया है। बेटी की मां के ऊपर अपने दो बेटों व एक बेटी के पालन पोषण की जिम्मेदारियों आ गई है।
ऐसे में इस परिवार की ममद के लिए श्री हनुमान गढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में क्षेत्र के फौजी भाईयों, संभ्रांत नागरिकों व नौजवान साथियो द्वारा मृतक बिटिया के क्रियाकर्म के लिए 21360 रुपए नगद एवं एक बोरी चीनी, एक टीन रिफाइन, 1 बोरा आलू एवं अन्य खाद्य सामाग्री देकर सहायता की गयी।
ट्रस्ट के संरक्षक मण्डल और नौजवान साथियों के द्वारा मृतक परिवार के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी एवं उपरोक्त धनराशि व खाद्य सामाग्री देकर मृतक के परिवार की मदद की गयी। संरक्षक मण्डल द्वारा कहा गया कि मौनी महाराज जी का यहीं उद्देश्य था कि किसी भी गरीब असहाय की मदद बिना जाति-धर्म की भावना के करना चाहिए। चाहे जिस भी गॉव/क्षेत्र के गरीब असहाय परिवार हैं उनको इस तरह की मदद करने के लिए श्री हनुमान गढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट प्रतिबद्ध है। फौजी भाईयों, सम्भ्रान्त नागरिको व नौजवान साथियों ने सहयोग देकर यह साबित कर दिया गया है कि अभी इंसानियत हम सभी के अन्दर जिन्दा है। फौजी भाईयों ने कहा कि इस तरह के नेक कार्य के लिए हम सदैव सहयोग करते रहेंगे।
इस अवसर पर कमला पाण्डेय, राजनाथ पहलवान, नथुनी यादव, बरसाती मास्टर, छोटे लाल, मनोज, सत्येन्द्र मास्टर, अमरजीत, अंकित, सुनील राजभर, जे.पी, अमित,अमिष, कल्लू, सतीश, बिट्टू, पिन्टू, आलोक प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 07 2024, 18:35