TET पास शिक्षकों ने अपनी वेतनमान और समायोजन की मांग को लेकर घेरा शिक्षा मंत्री का आवास
शिक्षक प्रतिनिधियों का शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से हुई वार्ता
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : वेतनमान और समायोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत TET पास शिक्षकों के द्वारा शनिवार को शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम के आवास का घेराव किया गया।
मौके पर आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। शिक्षकों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की हेमंत सरकार जब सत्ता में आई थी तो कहा था कि 90 दिन के अंदर हम पारा शिक्षकों के लिए निर्णायक फैसला जरूर लेंगे। लेकिन आज सरकार के 5 साल पूरे होने को है फिर भी इस पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं आया।
लंबे समय से चले आ रहे मांगू को देखते हुए आज घेराव के बाद शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम ने आंदोलनरत इन शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल को अपने पास बुलाकर उनसे वार्ता की और आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर में आपकी मांगों पर सरकार कदम उठाएगी वहीं आश्वासन के बाद पारा शिक्षकों ने कहा कि हमने अपनी बात शिक्षा मंत्री के समक्ष रख दिया है उनके द्वारा एक सप्ताह का समय मांगा गया है और हमें उम्मीद है कि इसे एक सप्ताह में हमें पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा अगर ऐसा नहीं होता है तो हम एक बार फिर से आंदोलनरत नजर आएंगे।













Sep 07 2024, 17:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
44.6k