/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz *घर-घर में विराजे बप्पा,10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ* Sambhal
*घर-घर में विराजे बप्पा,10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ*

सम्भल- जिले भर मे शनिवार को मंदिर सहित घर-घर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया गया। इसी के साथ ही 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुभारंभ हुआ और मंदिरों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया।

संबल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंदिर मढैया में गणेश प्रतिमा की स्थापना हुई जिसमें भगवान श्री गणेश का जुलूस के साथ भक्तगण गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के गौरव के साथ गणेश प्रतिमा लेकर निकले साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ गणपति के भजनों पर डांस करते हुए ओर फूलों की वर्षा करते हुए मन्दिर पर पहुंचे। जिसमें मंदिर पर प्रथम पूज्य गणेश महाराज की प्रतिमा की स्थापना हुई। पुजारी राजू शुक्ला और बबलू शर्मा ने गणेश मंत्र के साथ विधि विधान से पूजन शुरू कराया स्थापना के बाद मढैया मंदिर में गणेश आरती हुई इसके बाद महाआरती हुई ओर बाबा को महाभोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया। नितिन गुप्ता ने इस अवसर पर बताया कि पिछले 10 वर्ष से गणेश चतुर्थी पर 10 दिवसीय के रूप में हम सभी सेवादार मंदिर पर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापना करते हैं और सुबह शाम बाबा की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति बाबा का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

इस अवसर पर नितिन गुप्ता, हर्षित गुप्ता, उमंग गुप्ता, योगेश, विक्रांत, अरविंद, दीपक अनुराधा गुप्ता अंकित गुप्ता, पारुल शर्मा, छवि रस्तोगी, वंदना रस्तोगी, महेंद्र, अनिकेत, यश गुप्ता, आभा गुप्ता, सलोनी गुप्ता, उन्नति गुप्ता, रश्मी गुप्ता आदि भक्त लोग शामिल रहे।

*गणेश चतुर्थी पर निकली गणपति बप्पा की रथ यात्रा*

संभल- श्री वार्ष्णेय युवा गणेश सेवा समिति सराय तरीन के तत्वाधान में आस्था व उत्साह पूर्वक गणपति बप्पा की रथ यात्रा निकाली गई। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा राजेश सिंघल मंडल अध्यक्ष हयात नगर गणेश शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष हयात नगर सुरेश चंद अटल ने संयुक्त रूप से बप्पा का तिलक व रौली से अभिषेक कर एवं दीप प्रज्वलित कर रथ यात्रा का शुभारंभ किया।

गणपति बप्पा के जयकारों के साथ रथ यात्रा शुरू होकर कच्चा बाजार आर्य समाज भांलेभांज खां महामृत्युंजय तीर्थ मंदिर बी डी इंटर कॉलेज पानी की टंकी रिक्शा स्टैंड चौराहा सब्जी मंडी बाजार गंज से सेठों वाली गली होते हुए प्रथमा बैंक पहुंची। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत बप्पा को बिरजा गया और भक्तगणों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सैकडों की संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

आनलाइन सदस्यता के लिए इस बार सभी को 8800002024 पर मिस कॉल देना है: हरेंद्र सिंह

संभल भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतर्गत वी डी इंटर कालेज सरायत्तरीन संभल पर सदस्यता अभियान 2024 को लेकर मुख्य अथिति सुभाष यदुवंशी प्रदेश महामंत्री प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।

बैठक की प्रस्तावना जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने रखी उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान हमारी पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है पार्टी ने हर बूथ पर 200 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है कार्यकतार्ओं को सभी वर्गो में जाकर सदस्य बनाने है। नए सदस्य बनाने के लिए हमे तन मन से मेहनत करनी है प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने कहा आॅनलाइन सदस्यता के लिए इस बार सभी को 8800002024 पर मिस कॉल देना है जिसके बाद मैसेज द्वारा आपका सदस्यता कोड मिलेगा इसी के साथ एक लिंक आएगा जिस पर जाकर सभी को डिजिटल फॉर्म भरना होगा।

जिसको सबमिट करते ही सदस्य का सदस्यता कार्ड बनकर आ जाएगा सभी जनप्रतिनिधि एवम पार्टी पदाधिकारियों को नए सदस्य बनाने है। सक्रिय सदस्यता अभियान चलेगा सक्रिय सदस्यता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता कम से कम 100 सदस्य अवश्य बनाएगा भाजपा प्रत्येक रविवार को अटल सदस्यता पर्व मनाएगी क्योंकि यह वर्ष अटल जी की शताब्दी वर्ष भी है इस दिन सदस्यता अभियान के अति विशिष्ट लोगों चिकित्सक अभियंता वर्ग प्रोफेशनल कार्य करने वाले शिक्षकों नाटयकारों कला वर्ग के विशिष्ट लोगों महिला युवा किसान व्यापारी खिलाड़ियों सहकारिता समूह स्वयंसेवी संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के पास जाकर सदस्य बनेंगे और उनका सदस्यता कार्ड सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करेंगे ।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अर्जुन बाल्मिकी व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने की कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल राजू कालरा जी कोसर अब्बास जी पंकज गुप्ता जी राज भादुर सेनी जी सुरेश अटल।जी गुलफाम यादव जी हिरदेश यादव विपिन गुप्ता मुकुल रस्तौगी गणेश शर्मा शोभित गुप्ता मुकेश शर्मा सुमित श्याम शान अली नवीन सुशील शर्मा सौरभ गुप्ता सोनू चाहल दीपा गुप्ता राजीव वार्ष्णेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

संभल नवाब महमूद स्पोर्ट्स अकादमी मे सम्मान पाकर ताइक्वांडो के खिल उठे चेहरे

सम्भल। शिक्षक दिवस के अवसर पर नवाब महमूद स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से ताइकवांडो में संभल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे ।शिक्षकों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने इन छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बड़ने की शुभकामनाएं दीं।

विधायक पुत्र सुहैल इकबाल ने कहा कि वह ताइकवांडों के खिलाड़ियों को शुभकनाए देते हैं। इन बच्चों ने संभल का नाम रोशन किया है। गुरु जो होता है ।अपने बच्चो को आगे बढ़ते देख कर खुशी होती है। सुहैल ने इस एकेडमी के लिए काफी मेहनत की है। स्पोर्ट में एक बात ध्यान रखने की है की केवल अपने गोल पर नजर रखनी है। संभल अपने प्रदेश और देश का नाम ओलंपिक में एशियाड में रोशन करेंगे। दिन में सपने देखिए और दिन रात उन्हे पूरा करने की कोशिश करिए।

शंकर कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ जो स्पोर्ट्स में जगह बनाई है ये आसमान में आपका नाम दिखाएगी अपने माता पिता अपने उस्ताद का नाम रोशन करिए। सुहैल ने जो पोधा लगाया है आप इसके फूल हैं।आप दुनिया में खुशबू फैलाओगे इस अवसर पर मास्टर नसीम मास्टर मकसूद कलीम गफूर आबिद हुसैन सईद अख्तर इसराइली सुहैल चमन ताजवर मास्टर बेजाद मुहम्मद फैजान मुहम्मद बिलाल मास्टर इमरान आदि मौजूद रहे फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच एवं फाउंडर मोहम्मद ताजवर ने विधायक सुहैल इकबाल ताइक्वांडो को सम्मानित करने पर आभार प्रकट किया।

जुमे की नमाज के बाद संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने वक़्फ संशोधन विधेयक 2024 के सम्बंध में विचार मांगे

संभल उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित जामा मस्जिÞद में जुमे की नमाज के बाद संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने वक़्फ संशोधन विधेयक 2024 के सम्बंध में विचार मांगे हैं। एक सम्मानित नागरिक होने के नाते यह हमारी जिÞम्मेदारी है कि हम इस अवसर पर जेपीसी को अपनी राय अवश्य बताएं।

इस संबंध में आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मंच से मजबूत संगठित और सर्वसम्मत तरीके से राय देने का सिलसिला शुरू किया है। अपनी दीनी ईमानी शरई और व्यक्तिगत जिÞम्मेदारी समझते हुए अपनी राय अवश्य भेजें।आपको बता दें जुमे की नमाज में जामा मस्जिद दरबार सराय तरीन के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद रियाज उल हक कासमी ने लोगों से अपनी राय देने की अपील की थी।

ग्राम चौपाल कार्यक्रम पर ग्राम कुल की बैठक ग्राम की समस्या ग्राम में सुलझाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

संभल । विकासखंड संभल के ग्राम पंचायत चितावली में ग्राम चौपाल कार्यक्रम पर ग्राम कुल की बैठक ग्राम की समस्या ग्राम में सुलझाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत चितावली में पंचायत घर प्राथमिक विद्यालय पर पूर्व सब इंस्पेक्टर बुद्ध सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।

जिसमें ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार समाज कल्याण विभाग के ऐडियो समाज परमानंद कृषि विभाग के खाद्य पूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग श्रम विभाग के श्रम परिवर्तन अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सविता चारु चौधरी प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापिका निधि गुप्ता गरिमा चौधरी लेखपाल सरजीत सिंह पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी जसराम सिंह परवीन वर्मा पंचायत राज विभाग की पंचायत सहायक निकिता चौधरी रोजगार सेवक जितेंद्र सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री गणेश देवी आशा शिक्षा देवी आदि उपस्थित थे।

चौपाल कार्यक्रम में पेंशन किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय राशन कार्ड शिक्षा सफाई आदि पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम पंचायत के ग्रामीण मुख्य रूप से मेवाराम अब्दुल सलाम छोटे वाल्मीकि जितेंद्र सिंह बंटी हितेश सौरव रोहन सैंपल सिंह रोहतास सिंह यशपाल सिंह नरेश गंगासरण रणजीत नेनुआ कामेंद वीर कला शाहजहां संजू देवी आशा देवी सावित्री देवी रियांशी अधिकारी आदि उपस्थित थे सफाई कर्मचारियों पर सभी ग्राम वासियों ने सफाई कर्मचारी जसराम सिंह की अच्छी सफाई कार्य करने पर भूरी भूरी प्रशंसा का पात्र बताया एवं दिनांक 5 सितंबर 2024 को सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी संभल द्वारा गांव का निरीक्षण किया गया उन्होंने भी जसराम सिंह सफाई कर्मचारी को प्रशंसा का पात्र बताया सफाई कर्मचारिय की सभी ने प्रशंसा की।

ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संभल, जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण की देखरेख में आयोजक संस्था ऐप्पइन्वेंनटिव टेक्नोलॉजी के द्वारा जनपद संभल के ब्लॉक संभल के सभागार में ब्लॉक स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम प्रशिक्षण में आए हुई सभी आशा/एएनएम को विधित प्रशिक्षण दिया गया ।

प्रशिक्षण के दौरान सभी को पानी बचाने तथा उससे संबंधित सभी जानकारियां जैसे वाटर हार्वेस्टिंग, पानी के प्राकृतिक स्रोतों, ठहरे हुए पानी की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ट्रेनर द्वारा दी गई। साथ ही जल जीवन मिशन के उद्देश्यों से भी अवगत कराया गया।साथ ही ट्रेनिंग में आए विकास खंड से आए समस्त आशा/एएनएम महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी जानकारियां तथा उसके उद्देश्य की जानकारी भी दी गई।

गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन  सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन  सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया।

जनपद संभल की चंदौसी का गणेश चौथ मेला हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। यह ऐसा मेला है जहां सभी धर्मों के लोग समान रूप से सहभागिता करते हैं। मेला कमेटी में सभी धर्मों के लोगों को सहभागिता दी जाती है।

यही कारण है कि मेले का उद्घाटन हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। गणेश चौथ मेला परंपरानुसार शाम को छह बजे गणेश मंदिर पर उपजिलाधिकारी नीतू रानी के द्वारा किए गए द्वार पूजन से किया गया।

गणेश मंदिर के सामने बने मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। गणेश मंदिर से भगवान श्रीगणेश की मुख्य मूर्ति को पूजन करने के बाद फूलडोल में रखा गया। गणेश जी की यह फूलडोल शोभायात्रा अधिकारी और मेला कमेटी के पदाधिकारियों और गाजेबाजे के साथ गणेश मेला ग्राउंड पर पहुंचाई गई।

इसके बाद सभी लोग मेला ग्राउंड स्थित गणेश स्तंभ पर गए। भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया और सभी धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक है जो पूरे देश में आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश पेश करता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

संभल।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर नरौली जनपद संभल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया ।

जिसमे  प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा जी  ने भैया बहनों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के विषय  एवम गुरु की महत्ता के विषय में बताया कि गुरु के बिना यह जीवन अंधकारमय है। कार्यक्रम का शुभारम्भ केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक  प्रेयश पाण्डे व्यस्थापक  सर्वेश, सुनील तिवारी,  अनुपम , विक्की  ने पुष्पार्चन करके किया।

इस अवसर पर आचार्य दिलीप उपाध्याय  आचार्य विजय  शिवानी  ज्योति मधुबाला  प्रियांशी एवम राधा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को किया पुरस्कृत

संभल।आज लोक शिक्षक के अंतर्गत एक सेमिनार खड़ी ग्राम उद्योग आयोग मेरठ द्वारा श्री गंगा सौदान सिंह महाविद्यालय महाविद्यालय गन्नौर में गन्नौर में आयोजित की गई ।

जिसमें एक निबंध प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को  प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने परआने पर पुरस्कृत पुरस्कृत  किया गया एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में अनेक वक्ताओं ने विचार रखे एवं खादी के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्य वक्ता खादी ग्राम उद्योग आयोग आयोग के डायरेक्टर गोपाल जी द्वारा सभी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया ।

जिसमें मुख्य अतिथि नगर  पंचायत गुन्नौर अध्यक्ष खुशबू प्रजापति एवं अतिथि मंडल अध्यक्ष बबराला एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं महाविद्यालय के मैनेजर मास्टर सौदान सिंह एवं प्रबंधक एडवोकेट अनुराग यादव ने सभी अतिथियों का एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें शामिल डॉ राजाराम यादव नरेंद्र राघव कॉलेज के कोष अध्यक्ष गुड्डू यादव सुधा गौतम ममता राजपूत ममता राजपूत एवं दर्जनों शिक्षकों ने रहकर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया।