कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर केस: न्याय की मांग पर 8 सितंबर को फिर होगा प्रदर्शन
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप-मर्डर मामले का नौ सितंबर को एक महीना बीत जाएगा. न्याय की मांग पर अभी भी कोलकाता में प्रदर्शन चल रहे हैं. इसके पहले कोलकाता सहित पूरे देश में रिक्लेम द नाइट और लाइटें बंद कर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. अब नौ सितंबर से पहले आठ सितंबर की रात को फिर से न्याय की मांग पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदर्शनकारी रिमझिम सहित अन्य महिलाओं ने आठ सितंबर की रात को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली थी. रेप और हत्या के आरोप में इस मामले में कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है.
रेप केस मामले में आरोपों से घिरे आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को भी सीबीआई ने अरेस्ट किया है, लेकिन इस मामले में अभी भी न्याय की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है.
आठ सितंबर की रात को फिर होगा प्रदर्शन
प्रदर्शनकारीरिमझिम ने कहा कि 8 सितंबर की रात को वे लोग फिर से सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. विरोध प्रदर्शन को ‘शासक को जगाने के लिए नए गीतों की सुबह’ नाम दिया गया है.
इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए रिमझिम ने सत्यजीत रे की फिल्म ‘गुपी गेन बाघा बेन’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे शासकों को उसी तरह जगाना चाहते हैं जैसे गुपी गेन ने राजा को जगाया था. रिमझिम ने कहा कि रात को सांस्कृतिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गायन मंडली, नृत्य मंडली, सांस्कृतिक जगत की विभिन्न हस्तियों को आमंत्रित किया गया है.
नौ अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की मिली थी लाश
9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार रूम से एक महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था. तब से 25 दिन से अधिक समय बीत चुका है. सीबीआई मामले की जांच कर रही है. आरजी कर मामले की सुनवाई 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी. उससे ठीक एक रात पहले आंदोलनकारी सड़क पर उतरेंगे.
इससे पहले 10 अगस्त की रात को रिमझिम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके रिक्लेम द नाइट का आह्वान किया था. इस आह्वान पर कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई सहित देश के विभिन्न शहरों में आधी रात को प्रदर्शन हुए थे और महिलाओं की सुरक्षा की मांग की गई थी.
Sep 06 2024, 21:23