संभल नवाब महमूद स्पोर्ट्स अकादमी मे सम्मान पाकर ताइक्वांडो के खिल उठे चेहरे
सम्भल। शिक्षक दिवस के अवसर पर नवाब महमूद स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से ताइकवांडो में संभल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी बच्चों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने भी बच्चों की हौसला अफजाई की कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल और कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे ।शिक्षकों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने इन छात्र छात्राओं को भविष्य में आगे बड़ने की शुभकामनाएं दीं।
विधायक पुत्र सुहैल इकबाल ने कहा कि वह ताइकवांडों के खिलाड़ियों को शुभकनाए देते हैं। इन बच्चों ने संभल का नाम रोशन किया है। गुरु जो होता है ।अपने बच्चो को आगे बढ़ते देख कर खुशी होती है। सुहैल ने इस एकेडमी के लिए काफी मेहनत की है। स्पोर्ट में एक बात ध्यान रखने की है की केवल अपने गोल पर नजर रखनी है। संभल अपने प्रदेश और देश का नाम ओलंपिक में एशियाड में रोशन करेंगे। दिन में सपने देखिए और दिन रात उन्हे पूरा करने की कोशिश करिए।
शंकर कॉलेज पूर्व प्रिंसिपल ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ जो स्पोर्ट्स में जगह बनाई है ये आसमान में आपका नाम दिखाएगी अपने माता पिता अपने उस्ताद का नाम रोशन करिए। सुहैल ने जो पोधा लगाया है आप इसके फूल हैं।आप दुनिया में खुशबू फैलाओगे इस अवसर पर मास्टर नसीम मास्टर मकसूद कलीम गफूर आबिद हुसैन सईद अख्तर इसराइली सुहैल चमन ताजवर मास्टर बेजाद मुहम्मद फैजान मुहम्मद बिलाल मास्टर इमरान आदि मौजूद रहे फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच एवं फाउंडर मोहम्मद ताजवर ने विधायक सुहैल इकबाल ताइक्वांडो को सम्मानित करने पर आभार प्रकट किया।
Sep 06 2024, 19:28