जुमे की नमाज के बाद संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने वक़्फ संशोधन विधेयक 2024 के सम्बंध में विचार मांगे
संभल उपनगरी सराय तरीन मुहल्ला दरबार स्थित जामा मस्जिÞद में जुमे की नमाज के बाद संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी ने वक़्फ संशोधन विधेयक 2024 के सम्बंध में विचार मांगे हैं। एक सम्मानित नागरिक होने के नाते यह हमारी जिÞम्मेदारी है कि हम इस अवसर पर जेपीसी को अपनी राय अवश्य बताएं।
इस संबंध में आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मंच से मजबूत संगठित और सर्वसम्मत तरीके से राय देने का सिलसिला शुरू किया है। अपनी दीनी ईमानी शरई और व्यक्तिगत जिÞम्मेदारी समझते हुए अपनी राय अवश्य भेजें।आपको बता दें जुमे की नमाज में जामा मस्जिद दरबार सराय तरीन के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुहम्मद रियाज उल हक कासमी ने लोगों से अपनी राय देने की अपील की थी।
Sep 06 2024, 19:16