ग्राम चौपाल कार्यक्रम पर ग्राम कुल की बैठक ग्राम की समस्या ग्राम में सुलझाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
संभल । विकासखंड संभल के ग्राम पंचायत चितावली में ग्राम चौपाल कार्यक्रम पर ग्राम कुल की बैठक ग्राम की समस्या ग्राम में सुलझाने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत चितावली में पंचायत घर प्राथमिक विद्यालय पर पूर्व सब इंस्पेक्टर बुद्ध सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
जिसमें ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार समाज कल्याण विभाग के ऐडियो समाज परमानंद कृषि विभाग के खाद्य पूर्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग श्रम विभाग के श्रम परिवर्तन अधिकारी स्वास्थ्य विभाग की एएनएम सविता चारु चौधरी प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापिका निधि गुप्ता गरिमा चौधरी लेखपाल सरजीत सिंह पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मचारी जसराम सिंह परवीन वर्मा पंचायत राज विभाग की पंचायत सहायक निकिता चौधरी रोजगार सेवक जितेंद्र सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री गणेश देवी आशा शिक्षा देवी आदि उपस्थित थे।
चौपाल कार्यक्रम में पेंशन किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री पशुधन योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय राशन कार्ड शिक्षा सफाई आदि पर चर्चा की गई जिसमें ग्राम पंचायत के ग्रामीण मुख्य रूप से मेवाराम अब्दुल सलाम छोटे वाल्मीकि जितेंद्र सिंह बंटी हितेश सौरव रोहन सैंपल सिंह रोहतास सिंह यशपाल सिंह नरेश गंगासरण रणजीत नेनुआ कामेंद वीर कला शाहजहां संजू देवी आशा देवी सावित्री देवी रियांशी अधिकारी आदि उपस्थित थे सफाई कर्मचारियों पर सभी ग्राम वासियों ने सफाई कर्मचारी जसराम सिंह की अच्छी सफाई कार्य करने पर भूरी भूरी प्रशंसा का पात्र बताया एवं दिनांक 5 सितंबर 2024 को सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी संभल द्वारा गांव का निरीक्षण किया गया उन्होंने भी जसराम सिंह सफाई कर्मचारी को प्रशंसा का पात्र बताया सफाई कर्मचारिय की सभी ने प्रशंसा की।
Sep 06 2024, 19:15