भेड़िया से प्रभावित क्षेत्र का वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बहराइच रेंज के अन्तर्गत तहसील महसी के लगभग 25 से 30 ग्रामों में भेडियों द्वारा किये जा रहे हमले के दृष्टिगत नियंत्रण/शमन की कार्यवाही के तहत हिंसक वन्य जीव भेड़िया के सक्रियता/प्रभावित क्षेत्रों को तीन सेक्टरो में विभाजित किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों का विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिन एवं रात्रि में भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान सभी सेक्टर प्रभारियों से वार्ता कर हिंसक भेड़िया को रेस्क्यू करने की रणनीति बनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही हिंसक भेड़िया के रेस्क्यू सम्बन्धित समस्त संसाधनों का भी अनुश्रवण किया गया। हिंसक वन्य जीव की सूचना प्राप्त होने पर प्रतिक्रिया समय को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। वन विभाग, पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए हिंसक भेडिया से प्रभावित क्षेत्र का रात्रि में गश्त किया गया, जिससे रात्रि में कोई भी घटना प्रकाश में नहीं आयी। प्रात:काल से प्रभावित क्षेत्रों की थर्मल ड्रोनों की सहायता से हिंसक भेड़िए को खोजने की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा कछारी क्षेत्र में पैदल काम्बिंग कर हिंसक भेड़िए को खोजने की कार्यवाही भी की गयी।
वन प्रभाग स्तर पर स्थापित कमाण्ड सेंटर द्वारा सूचनाओं को प्राप्त कर प्रभावित क्षेत्र के सेक्टर-1, 2 व 3 में कार्यरत टीमों को आवश्यक निर्देश दिये गये तथा सेक्टर-3 के क्षेत्र में ग्राम पंचदेवरी के कछारी क्षेत्र में थर्मल ड्रोन की सहायता से हिंसक भेड़िए को देखा गया। हिंसक भेड़िए को रेस्क्यू करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन की विभिन्न टीमों के साथ जन जागरूकता का कार्यक्रम किया जा रहा है। पुलिस तथा वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से ग्रामों में गश्त कर रही है तथा सायंकाल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील की गयी कि वह अपने बच्चों का ख्याल रखें और घर के अन्दर दरवाजा बन्द करके ही सोयें।
Sep 06 2024, 18:56