अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव के दूसरे दिन भी शृद्धालुओं की भारी उमड़ी भीड़
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियाँ,रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 425 वे जन्मोत्सव समारोह में सोमवार को दूसरे दिन भी शृद्धालुओ ने बाबा कीनाराम का मत्था टेका । लाखो की संख्या में लाइन में लगकर लोगो ने बाबा कीनाराम का दर्शन पूजन किया । बच्चो ने झूले,चरखी का लुफ्त उठाया । वही खिलौने का खरीदारी किया । भीड़ को देखते हुए फोर्स जगह जगह तैनात रही ।
रामगढ़ में पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम जी निर्देशन में बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है । बाबा कीनाराम मठ में दूसरे दिन भी सुबह क्षेत्रीय व दूरदराज से आये गायक कलाकार मटुक सिंह,गुड्डू तिवारी,दीपक सिंह व दीपक तिवारी ने सुबह 8 बजे रामायण गान प्रस्तुत किया । लाखो की संख्या में पुरुष,महिलाये,बुजुर्ग व बच्चे लाइन में लगकर बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । दूसरी तरफ लंगर में शृद्धालुओ ने प्रसाद चखा ।
वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । बच्चो के मनोरंजन के झुला ,चरखी का बच्चो ने लुफ्त उठाया । भीड़ को कंट्रोल करने के लिए क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा के नेतृत्व सैकड़ो पुलिस कर्मी ,महिला पुलिस,पीएससी ,क्राइम ब्रांच चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा भीड़ व व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे । कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह,मेजर अशोक सिंह,क्रीं कुंड महिला संगठन की अध्यक्ष रूबी सिंह द्वारा मठ में अतिथियों व शृद्धालुओ के अगवानी में लगे रहे ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता
कीनाराम मठ के अंदर सांस्कृतिक मंच पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झूम उठे । मां खण्डवारी देवी स्नातकोत्तर महाबिद्यालय द्वारा भजन, कीर्तन व बी एड बी बिद्यालय के बच्चो द्वारा अघोर शिव तांडव का शानदार मंचन किया । गायक कलाकार हरिशंकर तिवारी,राकेश तिवारी,सुमन अग्रहरी व साथियों गीत संगीत प्रस्तुत हुआ । कथक नृत्य मनीष शर्मा व ऋचा पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत हुआ । मारूफपुर के अमित सिंह ने अनूप जलोटा के ऐसी लागी लग्न के गीत पर झूमे श्रोता । कई कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
इस दौरान सूर्यनाथ सिंह,राजेन्द्र पाण्डेय,पंकज पाण्डेय,अभय यादव पीके,कुलदीप वर्मा,मिथिलेश सिंह,रितेश पाण्डेय,नन्दू गुप्ता आदि उपस्थित थे । संचालन धनंजय सिंह ने किया ।
सांसद-विधायक ने किया दर्शन पूजन
चंदौली के सपा सांसद बिरेन्द्र सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने बाबा किनाराम का दर्शन पूजन व हवन किया । सांस्कृतिक मंच से सांसद -विधायक को संचालक धनंजय सिंह ने अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया । कहा कि बाबा कीनाराम के अघोरपंथ का तो विश्व विख्यात है । बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन से ही दुखो का नाश होता है । ये साक्षात भगवान शिव के रुद्र अवतार है । इन्होंने दुसरो के उपकार के लिए हर सुख का त्याग किया है । बाबा कीनाराम यही नही ,अन्य जनपदों,अन्य प्रदेशों व विदेशों में भी जाकर लोगो का भला किया है । रामगढ़ में जन्मे बाबा कीनाराम हमलोगों के आराध्य है । इनके साथ सुभाष यादव, राजीव सिंह मुन्ना,बबलू सिंह,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र यादव,भानु प्रताप यादव आदि मौजूद थे ।
देर रात तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे श्रोता
रामगढ़ स्थित मठ में रविवार की रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चला । कलाकारों को कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । कलाकारों ने गोलू राजा,प्रीति सरगम सिंह,कबिता यादव,अन्यया मिश्रा,पुनीत पागल,मासूम अली,प्रवीण कुमार,अमलेश शुक्ला,नूतन तिवारी,पूजा मोदनवाल ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति किया । बाबा कीनाराम के बखानो की प्रस्तुति से लोग झूम उठे ।
लोगो का स्वास्थ्य कैम्प में उपचार हुआ
रामगढ़ मठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार द्वारा मठ में आये लोगो का शिविर लगाकर जांच किया । वही दवा का वितरण किया ।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बाबा का मत्था टेका
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रामगढ़ स्थित मठ में बाबा का दर्शन पूजन किया । सांस्कृतिक मंच पर संचालक धनंजय सिंह,प्रभु नारायण सिंह,सूर्यनाथ सिंह,कुलदीप वर्मा,पंकज पाण्डेय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया । इनके साथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह मुन्ना भी थे ।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला
रामगढ़ स्थित मठ में शाम को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । पूर्व डायरेक्टर आइआइटी बीएचयू प्रो0 एस एन उपाध्याय,समाजसेवी डॉ0 हर्षवर्धन सिंह,प्रवक्ता एस एस बीएल कालेज देवरिया डॉ0 अरबिंद शुल्ला आदि ने गोष्ठी में बाबा कीनाराम के चरित्र पर प्रकाश डाला ।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रभु नारायण सिंह,पंकज पाण्डेय,महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह, प्रभुनारायण पाण्डेय, अमृत पाठक, देवदत्त पाण्डेय, राजकुमार सिंह डड्डू, आदि उपस्थित थे । संचालन धनंजय सिंह ने किया ।
Sep 06 2024, 13:03