/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन  सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया Sambhal
गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन  सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक गणेश चतुर्थी मेले का उद्घाटन  सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने फीता काटकर किया।

जनपद संभल की चंदौसी का गणेश चौथ मेला हमेशा से ही सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक रहा है। यह ऐसा मेला है जहां सभी धर्मों के लोग समान रूप से सहभागिता करते हैं। मेला कमेटी में सभी धर्मों के लोगों को सहभागिता दी जाती है।

यही कारण है कि मेले का उद्घाटन हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। गणेश चौथ मेला परंपरानुसार शाम को छह बजे गणेश मंदिर पर उपजिलाधिकारी नीतू रानी के द्वारा किए गए द्वार पूजन से किया गया।

गणेश मंदिर के सामने बने मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। गणेश मंदिर से भगवान श्रीगणेश की मुख्य मूर्ति को पूजन करने के बाद फूलडोल में रखा गया। गणेश जी की यह फूलडोल शोभायात्रा अधिकारी और मेला कमेटी के पदाधिकारियों और गाजेबाजे के साथ गणेश मेला ग्राउंड पर पहुंचाई गई।

इसके बाद सभी लोग मेला ग्राउंड स्थित गणेश स्तंभ पर गए। भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया और सभी धर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे का प्रतीक है जो पूरे देश में आपसी भाईचारे एवं सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश पेश करता है।

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया

संभल।विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर नरौली जनपद संभल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक दिवस का कार्यक्रम मनाया गया ।

जिसमे  प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा जी  ने भैया बहनों को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के विषय  एवम गुरु की महत्ता के विषय में बताया कि गुरु के बिना यह जीवन अंधकारमय है। कार्यक्रम का शुभारम्भ केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक  प्रेयश पाण्डे व्यस्थापक  सर्वेश, सुनील तिवारी,  अनुपम , विक्की  ने पुष्पार्चन करके किया।

इस अवसर पर आचार्य दिलीप उपाध्याय  आचार्य विजय  शिवानी  ज्योति मधुबाला  प्रियांशी एवम राधा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को किया पुरस्कृत

संभल।आज लोक शिक्षक के अंतर्गत एक सेमिनार खड़ी ग्राम उद्योग आयोग मेरठ द्वारा श्री गंगा सौदान सिंह महाविद्यालय महाविद्यालय गन्नौर में गन्नौर में आयोजित की गई ।

जिसमें एक निबंध प्रतियोगिता के विद्यार्थियों को  प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने परआने पर पुरस्कृत पुरस्कृत  किया गया एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में अनेक वक्ताओं ने विचार रखे एवं खादी के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें मुख्य वक्ता खादी ग्राम उद्योग आयोग आयोग के डायरेक्टर गोपाल जी द्वारा सभी को पुरस्कार एवं प्रशस्ति देकर सम्मानित किया ।

जिसमें मुख्य अतिथि नगर  पंचायत गुन्नौर अध्यक्ष खुशबू प्रजापति एवं अतिथि मंडल अध्यक्ष बबराला एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य विनय कुमार वार्ष्णेय एडवोकेट एवं महाविद्यालय के मैनेजर मास्टर सौदान सिंह एवं प्रबंधक एडवोकेट अनुराग यादव ने सभी अतिथियों का एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें शामिल डॉ राजाराम यादव नरेंद्र राघव कॉलेज के कोष अध्यक्ष गुड्डू यादव सुधा गौतम ममता राजपूत ममता राजपूत एवं दर्जनों शिक्षकों ने रहकर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया।
जल जीवन कि किताबें देकर सम्मानित किया

सम्भल जल जीवन मिशन द्वारा द्विदिवसीय प्रशिक्षण में गुरुवार को विकास खंड सम्भल मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री की प्रशिक्षण का दूसरा दिवस था पर कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन द्वारा कार्यकारिणी संस्था ऐपिनवेन्टिव टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नोएडा के माध्यम से एक बैग एक पेन एक डायरी एवं जल जीवन कि किताबें देकर सम्मानित किया गया और जल बचाव के लिए शपथ ग्रहण कराया गया ।

युवक की मौत पर जताई हत्या की आशंका

सम्भल। गुरुवार को थाना हयातनगर क्षेत्र के ग्राम सीतापुरी में सुसराल में रह रहे युवक का शव गाँव में पहुँचे से गाँव हड़कम्प मच गया म्रतक के परिजनों ने शव को गाँव की ही सड़क रख कर म्रतक के सुसराल वालो पर हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे। जिसकी सूचना जब थाना हयातनगर पुलीस को पहुँची तो गाँव मे पहुँच मामले को शांत कराया। पिन्टू सैनी पुत्र पूरन सैनी 27 वर्षीय की शादी अब से 8 वर्ष पूर्व प्यारे लाल पुत्री नीलम निवासी पीला खदाना सरायतरीन से हुई थी।

शादी के बाद मृतक के सुसराल वाले काम के सिलसिले में फरीदाबाद चले गए। मृतक के भतीजे दिनेश ने बताया कि काम के सिलसिले में बीते तीन वर्ष पूर्व दैनिक मजदूरी के लिए मृतक पिन्टू भी वही काम करने चला गया बीती देर रात दो बजे मृतक के परिवार वालो ने फोन कर जानकारी दी पिन्टू ने जहर का सेवन कर लिया है जिस कारण उसकी मृत्यु हो गयी है। ओर देर रात तीन बजे मृतक के शव को गाँव ले आये सुबह के समय मृतक के सुसराल पक्ष ने एक स्टाम्प मृतक की पत्नी द्वारा लिखा दिखाया जिसमे मृतक की पैतृक भूमि में हिस्सा देने की मांग की गई जिसपर मृतक के परिवार व ग्रामीणों को पिन्टू की मौत नही हत्या का शक पैदा हुआ।

मृतक के परिवार वाले रजत ने बताया कि बीते दो माह पूर्व मृतक के पिता ने अपनी जमीन 7 लाख 70 हजार की बेची थी जिसकी रकम मृतक अपने पिता से लेकर अपने सुसर को साली की शादी के लिए दे दी थी अब मृतक के पिता ने अपनी रकम बेटे की शादी के मांगी दी। जिसको लेकर मृतक टेंशन में था। मृतक ने अपने चचेरे सुसर से भी 20 हजार रुपए उधार बतौर लिए थे जिसका तकाजा मृतक के चचेरे सुसर ने किया था जिस पर म्रतक की उनसे भी कहासुनी हुई थी।

29 माहे सफर को वर्षिक परम्परागत शबीहे ताबूत इमाम हसन अलैहिस्सलाम बरामद किया गया

सम्भल नगर के मुहल्ला नूरियो सराय स्थित इमामबाडा सगीर हसन मे 29 माहे सफर को वर्षिक परम्परागत शबीहे ताबूत इमाम हसन अलैहिस्सलाम बरामद किया गया। बुधवार की रात मे इमाम बाडे मे मजलिस की गयी जिसमें मरसिया शमाईम रजा ने पेश किया । शाहिद साहब ने मजलिस को संभोधित करते हुए इमाम हसन की शहादत विस्तार पूर्वक बयान की बाद मजलिस के शबीहे ताबूत बरामद किया गया।

 जिसकी अजॉदारो ने जियारत की नोहाख्वानी और मातम किया गया मातमी जुलूस इमामबाडा फरमान हुसैन मे जा कर रूका जहॉ मजलिस की गयी जिसमें मरसिया रहबर हुसैन और इनके साथियों ने पेश किया मजलिस को सुहैल अब्बास ने खिताब किया मजलिस के बाद वार्षिक परम्परागत मातमी जुलूस समाप्त हुआ इस दौरान अली जहीर अरशद हसन गुफरान हैदर साजिद शानू अली सादिक हुसैन जहीर हसन जहीर नैय्यर अब्बास पैकर संभली काजिम हुसैन असद हैदर आदि लोग उपस्थित रहे।

11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जो की सदन ने बिना किसी अड़चन के पास कर दिए संभल। जनपद

संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य विभाग के सभागार में बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन, सभी प्रस्ताव हुए पारित। जनपद संभल की चंदौसी नगर पालिका परिषद के 12 चौक पर स्थित स्वास्थ्य विभाग के सभागार में आज बोर्ड की मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय के द्वारा की गई बैठक के दौरान पालिका के सभी सभासद भी उपस्थित रहे इस दौरान मीटिंग में 11 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जो की सदन ने बिना किसी अड़चन के पास कर दिए।

इस विषय में जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने बताया कि आज पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें सभी सभासद मौजूद रहे और जिन प्रस्ताव को सदन में रखा गया वह सभी पारित कर दिए गए।

न्याय की मांग साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की

संभल कासगंज अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या से अक्रोशित जिला बार एसोसिएशन संभल के अधिवक्ता उतरे सड़कों पर उठाई मोहिनी तोमर के लिए न्याय की मांग साथ ही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के शंकर चौराहे पर भारी तादाद में अधिवक्ता रहे उपस्थित।

संभल प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में शिक्षा दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया

संभल। प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में सहायक अध्यापक कृष्णा चौहान को स्कूली बच्चों ने सम्मानित करके अपने अध्यापकों का हौसला अफजाई किया है।

स्कूल के अध्यापक कृष्ण चौहान ने बच्चों को शिक्षा दिवस पर अध्यापक बनाकर उनका भी हौसला आप जारी किया जिसमें कक्षा 5 मुंसिफ वह कक्षा 5 फातमा सोफिया रश्मि अलशिफा ऋषि सोनाली नसीम अलेक्सा यह सभी बच्चे शिक्षा दिवस पर अध्यापक बने और स्कूली बच्चों को शिक्षा दिवस पर अपने-आप ने पाठ पढ़ाया हिंदी इंग्लिश संस्कृत इन सभी सब्जेक्टों को बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से बिस्तर में बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी स्कूली बच्चों ने अपने प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ को बहुत ही सुंदर तरीके फूल मालाओं से सजाया है।

सहायक अध्यापक कृष्ण चौहान ने बताया अपने स्कूली बच्चों हमारे देश में 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी। यह दिन विद्वान शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक रहे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जब से ही हम शिक्षा दिवस को अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही धूमधाम और हर उल्लास के साथ मनाते हैं इससे बच्चों को यह प्रेरणा मिलती है कि बच्चे अपने अच्छे मार्ग पर चलें और अपने देश का नाम रोशन करें अपने माता-पीताओं का नाम रोशन करें और अपने भविष्य में ऊंचे ऊंचे स्थान प्राप्त करें ।

जिससे हम देश की सेवा कर सके इस अवसर पर स्कूली बच्चों शोएब प्रिंस तबस्सुम निर्मला अंकित समदअली रहनुमा जेद सोफिया रश्मि अलशिफा ऋषि शानअली नसीम अन्य स्कूली बच्चों उपस्थित रहे हैं।

संभल माहे रबीउन्नूर शरीफ का चॉद नजर आया
सरकार की आमद मरहबा
आक़ा की आमद मरहबा

ईद मीलादुन्नबी सललल्लाहो अलैहि वसल्लम का जश्न 16 सितम्बर बरोज़ पीर को मनाया जायेगा
इंशा अल्लाह

तमाम आशिकाने मुस्तफा से गुजारिश की जाती है कि इस बा बरकत महीने में अपने घरों पर झंडे लगाऐ चरांगॉं  रोशनी करे अपने मौहल्ले व गलियों में मीलाद शरीफ की महफिले मुन्अकिद करें

मिन्जानिब
तंज़ीम उलामाऐ अहले सुन्नत
सम्भल