संभल प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में शिक्षा दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया
संभल। प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ में सहायक अध्यापक कृष्णा चौहान को स्कूली बच्चों ने सम्मानित करके अपने अध्यापकों का हौसला अफजाई किया है।
स्कूल के अध्यापक कृष्ण चौहान ने बच्चों को शिक्षा दिवस पर अध्यापक बनाकर उनका भी हौसला आप जारी किया जिसमें कक्षा 5 मुंसिफ वह कक्षा 5 फातमा सोफिया रश्मि अलशिफा ऋषि सोनाली नसीम अलेक्सा यह सभी बच्चे शिक्षा दिवस पर अध्यापक बने और स्कूली बच्चों को शिक्षा दिवस पर अपने-आप ने पाठ पढ़ाया हिंदी इंग्लिश संस्कृत इन सभी सब्जेक्टों को बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से बिस्तर में बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सभी स्कूली बच्चों ने अपने प्राथमिक विद्यालय कसेरुआ को बहुत ही सुंदर तरीके फूल मालाओं से सजाया है।
सहायक अध्यापक कृष्ण चौहान ने बताया अपने स्कूली बच्चों हमारे देश में 5 सितंबर को प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस की शुरुआत 5 सितंबर 1962 से की गई थी। यह दिन विद्वान शिक्षक और प्रसिद्ध दार्शनिक रहे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जब से ही हम शिक्षा दिवस को अपने-अपने प्राथमिक विद्यालयों में बहुत ही धूमधाम और हर उल्लास के साथ मनाते हैं इससे बच्चों को यह प्रेरणा मिलती है कि बच्चे अपने अच्छे मार्ग पर चलें और अपने देश का नाम रोशन करें अपने माता-पीताओं का नाम रोशन करें और अपने भविष्य में ऊंचे ऊंचे स्थान प्राप्त करें ।
जिससे हम देश की सेवा कर सके इस अवसर पर स्कूली बच्चों शोएब प्रिंस तबस्सुम निर्मला अंकित समदअली रहनुमा जेद सोफिया रश्मि अलशिफा ऋषि शानअली नसीम अन्य स्कूली बच्चों उपस्थित रहे हैं।
Sep 06 2024, 10:01