/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, नीमहकीम पर लापरवाही का आरोप mirzapur
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, नीमहकीम पर लापरवाही का आरोप

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र स्थित धुरकर गांव निवासी महिला की इलाज के दौरान नीम हकीम अस्पताल में बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। पति दशरथ द्वारा बताया गया कि चिकित्सक की लापरवाही से 35वर्षीय पत्नी राजकुमारी की मौत हो गयी। नीम हकीम को मौत की जानकारी हुयी तो आनन फानन में मड़िहान सीएचसी के लिए एम्बुलेंस बुलाकर भेज दिया। जहां देखते ही सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आनन्द सिंह मृत घोषित कर दिये।

उचक्कों की सक्रियता से दहशत में ग्रामीण, कई लोग हो चुकें हैं शिकार

मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र में इन दिनों की उचक्कों की सक्रियता बढ़ गई है जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। अब तक उचक्के एक राजस्व कर्मी सहित कई लोगों को अपना शिकार बनाते हुए मोबाइल इत्यादि छीनकर फरार हो चुके हैं। जिनमें से किसी भी मामले का खुलासा न होने से लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर रोष देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के ग्राम-तोसवां, लोकापुर निवासी रामकुमार मौर्य जो वर्तमान समय तहसील चुनार में राजस्व निरीक्षक पद पर कार्यरत हैं ,2 सितंबर को तहसील चुनार से सरकारी कार्य निपटाकर आटो द्वारा घर आने के लिए मोहनपुर पहाड़ी पर 8.15 बजे रात्रि उतरकर कनौरा रोड पर पैदल आ रहे थे इसी बीच दो बाइक सवार उचक्कों ने उनका मोबाइल सेट हाथ से झपटकर फरार हो गये। जिसकी तहरीर थाना पड़री पर दिया गया, परन्तु पुलिस द्वारा कोई आज तक कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

पीड़ित के मोबाइल से शासकीय कार्य संपादित किया जा रहा था जो वर्तमान समय में बाधित हो गया है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी ग्राम तोसवां के ही निवासी मनीष मौर्य स्वर्गीय सुखराम मौर्य तथा ग्राम लोकापुर के निवासी त्रिलोकी प्रजापति का भी मोबाइल उचक्कों द्वारा मोहनपुर पहाड़ी पर छिनैती कर ली गई है। क्षेत्र में इन दिनों चोरों, उचक्कों व लुटेरो का हौसला बुलंद है। मोहनपुर पहाड़ी के आस पास के गांव में शाम ढलते ही लोगों को हाइवे से कनौरा रोड पर आने जाने में भय व्याप्त है। क्योंकि आये दिन यहां छिनैती हो रही है पुलिस प्रशासन निष्क्रिय बना हुआ है।

लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान थाना पड़री अन्तर्गत मोहनपुर पहाड़ी पर लुटेरो, उचक्कों के गिरोह से मुक्त कराने हेतु पुलिस गश्त कराएं जाए तथा लुटेरा गिरोह को पदार्फास करने की मांग की है।

20 वर्ष से नहीं बना सीसी रोड ग्रामीणों को आवागमन मे हो रही परेशानी

राजगढ़ मिजार्पुर / विकासखंड राजगढ़ के खम्हरिया गांव के पूरैनिया पूर्वा में सीसी रोड का निर्माण कई वर्षों पहले हुआ है। परंतु पटेल व चौरसिया बस्ती में सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है। इस बस्ती में कुल मिलाकर दो दर्जन से अधिक पिछड़ी जातियों के लोग निवास करते हैं। जो खेती किसानी व मजदूरी करके जिवकोपार्जन करते हैं। इस बस्ती में लगभग 3.30 मी चौड़ा,और 100 मीटर लंबा लोगों के कारण आवागमन हेतु आम रास्ता बना था । जिसके बीचों बीच 1 मीटर चौड़ा 100 मीटर लंबा 20 वर्ष पहले सरकारी पक्की नाली का निर्माण किया गया था। जो आज की तारीख में जगह-जगह से टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है।

पत्थर के टुकड़े खेतों में जाने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पत्थर के जिन पट्टीयों से नाली को ढका गया था वह पट्टियां टूट चुकी हैं। जिससे कि पानी के साथ-साथ लोगों के पैदल आवागमन में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। किसी तरह स्कूली बच्चे इसी रास्ते पर जाकर घायल हो जा रहे हैं। लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। यह सड़क कब बनेगी कोई बताने वाला नहीं है अगर निर्माण हो गया होता तो सैकड़ो की संख्या में ईस सीसी रोड पर आवागमन रहता है। लेकिन लोगों में जल संक्रमित बीमारियां फैलने का संभावना है।

पूरैनिया के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को खंड विकास अधिकारी राजगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर बस्ती के पक्की सार्वजनिक नाली के मरम्मत तथा तथा नाली को आर .सी. सी ढक्कन से ढकने की मांग किया। भागवत पटेल ने कहा कि सीसी रोड का निर्माण कार्य हो जाने से सैकड़ो की संख्या में लोगों को राहत मिलेगी स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में समस्या से निजात मिलेगी और गांव में इस रोड पर स्कूल बस का आना-जाना हो जाएगा उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या 20 वर्षों में जस की टस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद अब लगता है यह सीसी रोड बन जाएगी।

जिससे जल निकासी एवं लोगों के आवागमन का कार्य दोनों एक साथ हो सकता है।बस्ती में क्षेत्र पंचायत निधि से प्राथमिक विद्यालय के पास पक्की नाली का निर्माण, 800 मी0 कच्चे रास्ते का पिचिंग का कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों के मांग पर ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यस्थल का जांच करा कर अति शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भागवत पटेल, रविशंकर सिंह, संतोष चौरसिया, धनंजय कुमार, अमरावती, पंकज सोनी, अनीता आदि उपस्थित रहे।

कोलकाता कांड के दोषियों को फांसी दो, बेटियों को सुरक्षा दो, की मांग के साथ छात्राओं का जोरदार प्रदर्शन

मीरजापुर। कोलकाता में हुए देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जीडी बिनानी कालेज की छात्राओं ने कालेज से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है। विरोध प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर कड़े कानून बनाए जाने और दोषियों को फांसी से कम सजा न दिए जाने की मांग की है।
कोलकाता में हुए देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले दोषियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग के सम्बन्ध में। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शहर कोतवाली पुलिस सहित आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स को भी मौके पर तैनात किया गया था।

इस दौरान जीडी बिनानी पीजी कॉलेज, मीरजापुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के R-G- Kar- Medical College में 8-9 अगस्त 2024 के दरमियान अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी कर उनकी हत्या कर दी गई। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिशु डाक्टर थी।छात्राओं ने कहा कि "देश कहने को आजाद है, लेकिन देश की बेटी कब आजाद होगी, कब उसे यह महसूस होगा कि वो खुद सुरक्षित है?"।

मृतका के साथ दरिदंगी करने के पश्चात उसके शरीर में कई जख्म दिये गये जिस परिस्थित्ति में उनका शव मिला है वह बहुत ही दुख:दायी रहा है। प्रदर्शनकारी छात्रों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहां की महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिला डाक्टर के साथ इस प्रकार का जघन्य अपराध का होना राज्य की कानून व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करते हैं।
जिलाप्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग किया कि ऐसे बलात्कारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और इनको फांसी दी जाए, ताकि समाज में ऐसी घृणित सोच रखने वाले, ऐसी घटना को अंजाम देने से पहले हजार बार सोचें। इस दौरान जीडी बिनानी पीजी कालेज हिमांशु यादव, सूरज मौर्य, शिवानी प्रजापति, संध्या सिंह इत्यादि छात्र छात्राएं शामिल रहे।

दबंगो के खौफ से सहमें हैं बाप-बेटी,मारपीट कर किए घायल, पुलिस नहीं सुन रही है फरियाद

मिजार्पुर। प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कानून व्यवस्था को लेकर कसे जा रहे नकेल तथा जनपद के पुलिस अधीक्षक के तमाम दिशा निर्देश के बाद भी इलाकाई पुलिस दबंगो पर कार्रवाई के बजाय पीड़ितों की ही आवाज को अनसुना करती आ रही है इससे दबंग का खौफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नगर क्षेत्र के कटरा कोतवाली क्षेत्र के केबी पीजी कॉलेज के पीछे अमानगंज का बताया जा रहा है जहां दबंगो के खौफ से बाप-बेटी का बुरा हाल हो उठा है। पिछले दिनों इन्हीं दबंगो ने गोलबंद होकर बाप-बेटी को प्लास्टिक के पाईप से मारपीट कर घायल कर दिया था। सभी को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा है। जिससे पीड़ित परिवार खौफ के साए में जीने को विवश हैं। जानकारी के अनुसार केबीपीजी कालेज के पीछे अमानगंज के रहने वाले रमजान अली के पड़ोस के ही कुछ लोग आए दिन उनसे और उनकी बेटी को प्रताड़ित करते आ रहे हैं। मस्जिद का आड़ लेकर उनकी जमीन पर बुरी नजर गड़ाए हुए हैं। इसके पहले भी कई बार मारपीट व घर पर पत्थर बाजी कर चुके हैं। कोई कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद बनें हुए हैं।

रविवार को सभी गोलबंद होकर पुन: विवाद करने लगे और चांदनी पुत्री रमजान अली 25 वर्ष, सना पुत्री रहमान अली 18 वर्ष, रमजान अली 55 वर्ष को प्लास्टिक की पाइप से बुरी तरीके से मार पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों व बाप को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले आया गया। जहां दोनों का डॉक्टरों द्वारा उपचार किया गया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि वक्त बेवक्त यह लोग दरवाजे के समीप इकट्ठा होकर छिंटाकसी, बोली कुबोली बोलने के साथ देर-रात में दरवाजे पर दस्तक देने के साथ ईट पत्थर के टुकड़े फेंक कर परेशान करते आएं हैं। जिनसे पूरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।
अग्नि देने के हक पर भी दूसरों का कब्जा, डोम-धरकार एकता समिति भोगांव का भूख हड़ताल जारी
मीरजापुर। चिता की आग पर भी प्रशासनिक दखल होने और जिला पंचायत द्वारा डोम-धरकार समाज के लोगों का हक छिनकर दूसरी जाति के लोगों को इसका ठेका दे दिए जाने से धरकार समाज के लोगों में गहरा आक्रोश है। जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के बाद भी समाधान न होने से आक्रोशित होकर समाज के लोगों ने 2 सितंबर से भोगांव गंगा घाट पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है जो बुधवार को तीसरे दिन भी अनवरत जारी रहा है। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठे धरकार समाज के लोगों ने कहा कि डोम-धरकार समाज के लोग हिंदू धर्म में प्राचीन परंपरा के अनुसार मृतको के शवों की अग्नि देने तथा जलाने का कार्य करतें आएं हैं और कर रहें हैं।

यही कार्य उनकी आजीविका का भी साधन है। इस काम से ही उनके समस्त समाज के लोग अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करतें हैं, और इसी काम से उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई दवाई और शादी विवाह इत्यादि कार्य होते हैं। जैसा कि डोम-धरकार समाज का जिक्र प्राचीन हिन्दू ग्रंथों तथा कथाओं में भी हुआ है, राजा हरिश्चंद्र और कल्लू डोम की कहानी जग जाहिर हैं। समाज की परंपरा और अपनी सामाजिक व्यवस्था है, जो आपसी सहमति से चलती हैं। देश के संविधान में हमारे समाज को अनुसूचित जाति में रखा गया है।

जैसा कि आज भी हमारा समाज बदहाली का जीवन जी रहा है और सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक हर रुप से पिछड़ा हुआ है फिर भी हम सरकार से कुछ नहीं मांगते, लेकिन आज जिस तरह से जिला पंचायत मीरजापुर ने श्मशान घाट का ठेका कर दिया है यह भारतीय इतिहास की पहली घटना हैं, इसके पहले किसी भी सरकार द्वारा कभी भी ऐसा कार्य नहीं किया गया, अंग्रेजी हुकूमत में भी हमारे उपर कर नहीं लगा था। विदित हो कि सन 2019 के चुनावों में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्व. जगदीश चौधरी को चुनाव में प्रस्तावक बनाकर डोम -धरकार समाज को सम्मान देने का कार्य किया था, बाद में उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ मीरजापुर के जिला पंचायत ने, न सिर्फ हमारी बल्कि पूरे हिंदू धर्म की परंपरा को समाप्त करने का काम श्मशान घाट का ठेका देकर किया है।

सहमति के नाम पर हमें गुमराह किया गया और पूरी बात नहीं बताई गई, जैसा कि भोगांव को पुराणों में छोटी काशी का दर्जा मिला हुआ हैं, जैसे काशी में मरने और शव का अंतिम संस्कार करने पर स्वर्ग की प्राप्ति होती हैं, वैसे ही भोगांव में भी लोगों में अपनी आस्था है और इसी कामना को लेकर न सिर्फ मीरजापुर बल्कि भदोही, जौनपुर, आजमगढ़ सहित अन्य जगहों से लोग अपने परिजनों की अंतिम इच्छा पूरी करने आते हैं। शव लेकर आने वाले लोगों में गरीब अमीर सब तरह के लोग होते हैं, सबसे अलग-अलग कर लिया जाता है, कोई पांच सौ तो कोई सौ रुपए भी देता है, कोई अनाज तो कोई गृहस्थी का सामाना हम सभी लोगों ने बार-बार अधिकारियों के यहां गुहार लगाई लेकिन बजाय हमारी सुनने के हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता रहा।

आमरण अनशन पर बैठे धरकार समाज के लोगों ने छ: सूत्रीय मांगों को रखते हुए कहा कि श्मशान घाट का ठेका तत्काल निरस्त किया जाएं तथा भविष्य में भी न किया जाए, डोम -पैकार समाज की सामाजिक व्यवस्था में हस्तक्षेप न किया जाए, शवदाह के नाम पर कोई भी शुल्क किसी भी प्रकार से न लिया जाए। नवनिर्मित शवदाह गृह के संचालन की जिम्मेदारी 'डोम थैंकार समिति' को दिया जाएं।समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं जैसे आवास, पेंशन, राशनकार्ड, आदि सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं से जोड़ा जाएं, श्मशान घाट के संबंध में कोई भी निर्णय लेने से पहले समाज के बीच में खुली बैठक आयोजित कर सहमति ली जाएं। इस मौके पर हरिश्चंद्र केवट, राजन, जागरनाल, सत्त लाल गुनम, लाली धईकार, लल्लन धरकार, गोवर्धन मौजूद रहे हैं।
राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया विभिन्न योजनाओं को लोकार्पण, शिलान्यास


मीरजापुर। प्रदेश में कुपोषण को समाप्त करने के लिए बाल विकास परियोजना एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। समग्र पोषण थीम पर आधारित पोषण माह का शुभारम्भ आज लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के जनपदों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन मा मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के तहत जनपद मीरजापुर में विभिन्न विकास खण्डो के ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित कुल 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का उद्घाटन विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड छानबे व कोन में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का उ्दघाटन विधायक नगर के अलावा ब्लाक प्रमुख कोन के द्वारा किया गया। इसी प्रकार विकास खण्ड मड़िहान के अन्तर्गत आगनबाड़ी केन्द्रों का उद्घाटन विधायक मड़िहान तथा विकास खण्ड लालगंज नवनिर्मित आगनबाड़ी केन्द्रों का उ्दघाटन  विधायक छानबे रिंकी कोल के द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में किया गया। विकास खण्ड मझंवा व पहाड़ी में भी सम्बन्धित ब्लाक प्रमुख के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो का उद्घाटन किया गया।

पोषण माह के दौरान जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए सम्भव अभियान को प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले खाद्य सामाग्रियों के वितरण के साथ ही सैम से सामान्य श्रेणी में आने वाले बच्चों के अभिभावको को पुरस्कृत भी किया गया।

अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के के अन्तर्गत सामुदायिक सहभागिता को प्राथमिकता देते हुए छः वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री माता तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने पर भी बल दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा द्वारा बताया गया कि पोषण माह के अन्तर्गत अलग-अलग चरणों में एनिमिया की जांच, परीक्षण तथा निदान, बच्चों की वृद्ध निगरानी ऊपरी आहार, पोषण की पढ़ाई सहित अन्य जागरूकता तथा कार्यक्रम अलग-अलग स्तर पर आयोजित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 9 सितम्बर से 14 सितम्बर 2024 तक पोषण ट्रैकर एप पर डाटा एन्ट्री, 13 सितम्बर 30 सितम्बर 2024 तक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों साथ-साथ पोषण गतिविधिया खेल तथा अन्य कार्यक्रम, 16 से 21 सितम्बर 2024 तक एनीमिया जांच तथा प्रभावित बच्चों और महिलाओं के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके अलावा स्तनपान जागरूकता तथा ऊपरी आहार के साथ-साथ पोषण को प्रभावित करने वाले कारण जैसे स्वच्छता मोटा अनाज का प्रयोग, स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने आदि पर कार्यक्रम जारी रहेंगे।

इस दौरान पदयात्रा, प्रभात फेरी, गोदभराई कार्यक्रम, अन्न प्रासन कार्यक्रम के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
डीएम-एसपी ने पहाड़ी विकास खण्ड के चांदलेवा कला में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण


मीरजापुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ के आगामी 10 सितम्बर 2024 को सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने अधिकारियों के साथ मझंवा विधानसभा अन्तर्गत पहाड़ी विकास खण्ड के चांदलेवा कला में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


इस दौरान बड़े व छोटे वाहनो की पार्किंग, हेलीपैड, रूट चार्ट आदि का भी निरीक्षण करते हुए तैयारियों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के अलावा खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ने लोकभवन से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 1334 अवर अभियन्ताओं को दिया नियुक्ति पत्र


मीरजापुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ्य सेवा चयन आयोग के द्वारा विभिन्न विभागों के लिए नव चयनित 1334 अवर अभियन्ताओं को आज लखनऊ लोक भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  योगी आदित्यनाथ के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित रहें। लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को जनपद मीरजापुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सजीव प्रसारण कर दिखाया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल के अलावा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


प्रदेश में वन चयनित अवर अभियन्ताओं में जनपद मीरजापुर के 11 नवचयनित अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र विधायक नगर, मड़िहान, छानबे व जिलाधिकारी के द्वारा प्रदान किया गया। नव नियुक्ति अवर अभियन्ताओं में कृषि विभाग के लिए श्री विशाल मौर्य, आशुतोष कुमार सिंह, नगर पालिका विभाग में शुभम साहू, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में अर्जुन यादव, राहुल सिंह, सानू कुमार गौरव, आदर्श निराला, विकास चैरसिया, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में गोविन्द केसरी, रीना तिवारी तथा जिला पंचायत परिषद में एक अन्य अवर अभियन्ता को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में नव चयनित अभियन्ताओं को विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा बधाई व शुभकामना देते हुए कहा कि जिस लाभार्थी को जिस विभाग में नियुक्ति प्रदान की गयी है वे पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें।
स्कूल बसों के स्वस्थता प्रमाण पत्र (फिटनेस) की जांच हेतु करे आकस्मिक निरीक्षण -मण्डलायुक्त

मीरजापुर। मण्डलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी बी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मीरजापुर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त, अध्यक्ष, जिलाधिकारी, सदस्य प्रियंका निरंजन एवं उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी, सदस्य के अलावा अतिरिक्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मीरजापुर एवं अन्य वाहन स्वामी उपस्थित रहें। प्राधिकरण की बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर के द्वारा एजेण्डा के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी गयी।

बैठक में परमिट हेतु प्राप्त 20 बसों के आवेदन पत्रों को सशर्त स्वीकृति प्रदान की गयी तथा ट्रकों में ओवरलोडिंग के प्रति प्राप्त परमिटों पर धारा-86 के लम्बित 27 प्रकरणों पर विचार के क्रम में आवरलोडिंग के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये सभी 27 परमिटों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया तथा पूर्व के धारा-86 के लम्बित 26 परमिटों को भी निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बसों के अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर सचालन हेतु प्राप्त समय सारिणी को मार्ग पर संचालित बसों के आवागमन की स्थिति को जांच कर संशोधित समय सारिणी अग्रिम बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।

स्कूल बसों के स्वस्थता प्रमाण पत्र (फिटनेस) की जांच हेतु स्कूली बसों के आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अनफिट 52 बसों के विरूद्ध पंजीयन निलम्बन, निरस्त एवं परमिट निरस्त करने सम्बन्धी कार्यवाही का निर्णय लिया गया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विद्यालय में अनफिट स्कूली बसों संचालन न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ओवरलोडिंग ट्रको के विरूद्ध सघन अभियान चलाए जाने पर बल दिया तथा कहा कि जो ट्रके एक या दो बार पकड़े जाने के बाद पुन: ओवरलोडिंग की पुनरावृत्ति करते हुए पकड़े जाते है तो उनका परमिट निरस्त करते हुए सीज करने की कायार्वाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के बाहर के जनपदों में पंजीेकृत ट्रको को यदि जनपद में ओवरलोडिंग में पकड़ा जाता है तो उसे सीज करते हुए परमिट, लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए सम्बन्धित जनपद के सम्भागीय परिवहन अधिकारी को उचित माध्यम से पत्राचार किया जाए।