मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय टॉप कर बढ़ाया गौरव

ब्रह्म प्रकाश शर्मा, जानसठ/मुजफ्फरनगर । क्षेत्र के गांव सादपुर की होनहार बेटी ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय टॉप कर गांव व क्षेत्र का किया नाम रोशन। क्षेत्र के गांव सादपुर की होनहार बेटी ग्रेसी धीमान ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर टॉप किया। जिसे मां शाकुमबरी विश्वविद्यालय टॉप करने पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया।
ग्रेसी धीमान ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया, कि उन्होंने गांव के ही आदर्श पब्लिक जूनियर हाई स्कूल सादपुर से कक्षा 5 पास की और जो की आरम्भ से ही पढ़ने मे होशयार थी।उसके बाद गोमती कन्या इंटर कॉलेज से इंटर और बाद में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर से बैचलर एमऐजेएम जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन किया। जिसके चलते होनहार बेटी ग्रेसी धीमान ने 83.7% अंक प्राप्त करके मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर को टॉप किया।
जिसको दीक्षांत समारोह में आमंत्रित कर उत्तर प्रदेश राज्य पाल के द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रेसी के पिता गांव में ही डॉक्टर है जों डॉक्टरी का कार्य करते हैं परिजनों को जैसे ही स्कूल विश्वविद्यालय टॉप करने का समाचार मिला गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है । वहीं लोगों के बधाई देने का ताता लगा हुआ है तथा बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना भी कर रहे हैं।


 
						




 
 
 अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । कस्बे के बुढाना मार्ग स्थित एक इंग्लिश मीडियम इंटर स्कूल में हिंदू समाज के दो छात्रों को दूसरे समाज के छात्रों द्वारा जबरन नॉनवेज खिलाने मामले को लेकर छात्रों के परि. जनों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते पीड़ित छात्रों के परिजनों ने कोतवाली पर उक्त दूसरे समाज के छात्रों के खिलाफ ताहिर देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुय उनके बच्चों को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाते हुय बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर । कस्बे के बुढाना मार्ग स्थित एक इंग्लिश मीडियम इंटर स्कूल में हिंदू समाज के दो छात्रों को दूसरे समाज के छात्रों द्वारा जबरन नॉनवेज खिलाने मामले को लेकर छात्रों के परि. जनों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते पीड़ित छात्रों के परिजनों ने कोतवाली पर उक्त दूसरे समाज के छात्रों के खिलाफ ताहिर देते हुए कार्रवाई की मांग करते हुय उनके बच्चों को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाते हुय बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर लेकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
   

 



Sep 05 2024, 19:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.5k