29 माहे सफर को वर्षिक परम्परागत शबीहे ताबूत इमाम हसन अलैहिस्सलाम बरामद किया गया
सम्भल नगर के मुहल्ला नूरियो सराय स्थित इमामबाडा सगीर हसन मे 29 माहे सफर को वर्षिक परम्परागत शबीहे ताबूत इमाम हसन अलैहिस्सलाम बरामद किया गया। बुधवार की रात मे इमाम बाडे मे मजलिस की गयी जिसमें मरसिया शमाईम रजा ने पेश किया । शाहिद साहब ने मजलिस को संभोधित करते हुए इमाम हसन की शहादत विस्तार पूर्वक बयान की बाद मजलिस के शबीहे ताबूत बरामद किया गया।
जिसकी अजॉदारो ने जियारत की नोहाख्वानी और मातम किया गया मातमी जुलूस इमामबाडा फरमान हुसैन मे जा कर रूका जहॉ मजलिस की गयी जिसमें मरसिया रहबर हुसैन और इनके साथियों ने पेश किया मजलिस को सुहैल अब्बास ने खिताब किया मजलिस के बाद वार्षिक परम्परागत मातमी जुलूस समाप्त हुआ इस दौरान अली जहीर अरशद हसन गुफरान हैदर साजिद शानू अली सादिक हुसैन जहीर हसन जहीर नैय्यर अब्बास पैकर संभली काजिम हुसैन असद हैदर आदि लोग उपस्थित रहे।









सरकार की आमद मरहबा
संभल। चंदौसी में शिक्षक दिवस की पूर्वे संध्या पर रोटरी क्लब पूर्वांचल के तत्वाधान मैं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रोटरी हाल मैं किया गया जिसमे डॉ रंजना अग्रवाल, सतीश चंद गंगवार,राजेश गुप्ता, सलिग़ राम त्यागी,उपेन्द्र सिंह, विकास गुप्ता को सर्टिफिकेट एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया ।


Sep 05 2024, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0