एन.के.बी.एम.जी. डिग्री काॅलेज मे काव्य कला मंच के अन्तर्गत 'ब्रज उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया
जनपद संभल की चंदौसी के एन.के.बी.एम.जी. डिग्री काॅलेज मे काव्य कला मंच के अन्तर्गत 'ब्रज उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय की विभिन्न छात्राओं ने ब्रज क्षेत्र के लोकगीत व लोक नृत्यों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अलका रानी अग्रवाल , 'काव्य कला मंच' प्रभारी डाॅ.रीता व समिति की अन्य सदस्याओं द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम कु.शिवानी द्वारा माँ सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की गयी। तत्पश्चात भगवान कृष्ण के जन्म पर आधारित बधाई गीत,कु. ईशा व ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में कु.भूमि,स्वाति ठाकुर द्वारा सूरदास के प्रसिद्ध पद 'मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो' पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की , तथा समीक्षा ,कोमल,ज्योति,ईशा रस्तोगी,कुमकुम,काजल,नेहा द्वारा रास लीला पर आधारित सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।अनुष्का व खुशबू द्वारा युगल नृत्य स्वाति ,सृष्टि, भूमि,चाँदनी द्वारा ब्रज क्षेत्र के लोक गीत गाये गये। कार्यक्रम का संचालन कु.नीलम द्वारा किया गया।
महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ संगीता गोयल द्वारा कान्हा पर मोहक भजन की प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय प्राचार्या ने छात्राओं को उनकी सुन्दर प्रस्तुती के लिए बधाई दी एवं भारतीय लोक संस्कृति के उत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजिका डाॅ रीता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लोक संस्कृति के संरक्षण की प्रेरणा दी व सभी का आभार व्यक्त किया ।आयोजन व्यवस्था में डाॅ.रीता सहित समिति की सभी सदस्याओं डाॅ मनीषा अग्रवाल, डाॅ विभा सिंह व श्रीमति अंजुली अग्रवाल तथा छात्राओं कु.नुरूल निशा,नेहा , नीलम आदि का विशेष सहयोग रहा तथा महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं ।
Sep 05 2024, 13:44