/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz कजरी तीज की तैयारी देखने पृथ्वी नाथ मंदिर पहुंचे कमिश्नर, लिया जायजा Gonda
कजरी तीज की तैयारी देखने पृथ्वी नाथ मंदिर पहुंचे कमिश्नर, लिया जायजा

गोण्डा । कजरी तीज पर्व की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने पृथ्वीनाथ मंदिर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। कजरी तीज के पर्व पर जिले में लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर शहर के बाबा दुखहरननाथ, खरगूपुर के बाबा पृथ्वीनाथ व अन्य मंदिर पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। कमिश्नर ने कहा कि जलाभिषेक वाले दिन पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाय ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना होने पाये।

उन्होंने सड़क पर सुलभ आवागमन के लिए की गई बल्लियों की बैरिकेडिंग  का निरीक्षण किया एवं पर्याप्त मात्रा में बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये। बाबा पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के महंत से मंदिर की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर ने पृथ्वी नाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन भी किए। इस दौरान तहसीलदार व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे।

इसके पूर्व कजरी तीज की तैयारियों को लेकर उन्होंने मंगलवार की शाम को सरयू घाट करनैलगंज पहुंचकर वहां पर की गई सभी तैयारियां का जायजा लिया था और संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रूट डायवर्जन, साफ-सफाई, पार्किंग, स्टॉल, लाइट व्यवस्था, नाव आदि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सरयू घाट पर नाव की व्यवस्था, गोताखोर की व्यवस्था और लाइट व साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम के द्वारा किया गया सम्मानित

गोण्डा । जिला पंचायत सभागार में  मुख्यमंत्री द्वारा सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 का शुभारंभ व नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण की लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम तथा बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 के शुभारंभ के अवसर पर  मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। इसके साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं की सहभागिता की गई।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सीडीपीओ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को  जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम के द्वारा किया गया सम्मानित

गोण्डा । जिला पंचायत सभागार में  मुख्यमंत्री द्वारा सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 का शुभारंभ व नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण की लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम तथा बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई।

राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 के शुभारंभ के अवसर पर  मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। इसके साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों / सहायिकाओं की सहभागिता की गई।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सीडीपीओ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंदिर के आसपास साफ सफाई तथा मजबूत बैरिकेटिंग करने के दिए निर्देश

गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आगामी 6 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाले कजरीतीज की तैयारी के दृष्टिगत पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के प्रांगण तथा मंदिर के आसपास मजबूती के साथ बैरिकेटिंग तथा बराबर साफ-सफाई एवं अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगाने की निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंडविकास अधिकारी रुपईडीह को निर्देश दिए हैं कि मंदिर के आसपास जहां कहीं भी रास्ते में दिक्कत हो वहां तत्काल प्रभाव से रबिश या ईट लगाकर तत्काल रास्ते को सही किया जाय। ताकि कजरीतीज के अवसर पर मंदिर में जिलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्याएं ना हो।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकार सदर शिल्पा वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी रूपईडीह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपईडीहा, थानाध्यक्ष खरगूपुर सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
शासन कि मंशा है कि हर जरुरतमंद व्यक्ति पक्का मकान बना सके

नवाबगंज (गोंडा)। विकास खंड में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे  2024 के लिए उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को सुचारू रूप से संचालित कर पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाना है। गोष्ठी का संचालन करते हुए खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने कहा कि शासन कि मंशा है कि हर जरुरतमंद व्यक्ति पक्का मकान बना सके। जिससे गांव में आवास की समस्या का समाधान हो सके।कहा कि पात्रता के मानकों में सरकार ने बदलाव किया है।अब नए मानको के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।

जिसमें आश्रय विहीन परिवार, कच्चे व जीर्ण -शीर्ण में रहने वाले, बेसहारा व भीख मांग कर खानज वाले परिवार,हाथ से मैला ढोने वाले,आदिम जनजातिए समूह, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर को ही आवास योजना का लाभ मिलना है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह ने कहा कि हर गरीब परिवार के सिर पर छत हो सरकार की यही मंशा है। प्राथमिकता के साथ पात्र व्यक्तियों का चयन हो। गोष्ठी में मौजूद ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को भी रखा जिसे खंड विकास अधिकारी ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। लालजी सिंह, संतोष पाण्डेय उर्फ कक्के ,किशनलाल यादव, दुर्गेश पांडेय, शहबाज खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सड़क हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल, कार की चपेट में आई बाइक सवार महिला

खजनी गोरखपुर। कस्बे से अपने गांव की ओर लौट रही बाइक सवार महिला कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज के लिए गोरखपुर जिला अस्पताल भेजा गया है।

आज दिन में 12.30 बजे हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गठुआखोर गांव की निवासी महिला जानकी देवी 35 साल पत्नी हरेंद्र यादव अपनी छोटी बहन मंजिता और उनके पति बेचू यादव निवासी मेंहदावल संतकबीरनगर के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर खजनी मार्केट से अपने घर लौट रही थी। रास्ते में कटघर चौराहे से आगे मंझगांवा गांव के समीप अनियंत्रित हो कर कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई, प्राथमिक इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिले पर भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा कजरीतीज पर्व को सकुशल ढंग से संपन्न कराने को दिये दिशा निर्देश

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा कजरी तीज पर्व को सकुशल ढंस से सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटी पर लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ रिवर्ज पुलिस लाइन गोण्डा में ब्रीफिंग कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष कजरी तीज का पर्व जनपद गोण्डा में दिनांक 05/06.09.2024 को मनाया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तथा अन्य सीमावर्ती जनपदों बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती एवं अयोध्या के दूरस्थ क्षेत्रों से अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु कॉवरियों के रूप में सरयू घाट से स्नान कर जल लेकर लखनऊ-गोण्डा मार्ग से होते हुए थाना क्षेत्र कर्नलगंज के बरखण्डी नाथ मंदिर, थाना खरगूपुर क्षेत्रान्तर्गत पृथ्वीनाथ मंदिर तथा को0 नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित दु:खहरण नाथ मंदिर आदि पर जलाभिषेक करेंगें।

इस पर्व की संवेदनशीलता एवं कॉवरियों की काफी संख्या में भीड़ को देखते हुए जनपद के प्रमुख स्थानों पर पुलिस प्रबन्ध किए गए है। एसपी द्वारा बताया गया कि सभी जोनल/सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बल की समीक्षा कर उनकी स्वविवेक से समुचित स्थानों पर आवश्यक ड्यूटी लगाकर उनके कर्तव्यों के बारे में भली-भांति ब्रीफ करते हुए कजरीतीज पर्व को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें। उक्त पर्व के अवसर पर ड्यूटी पर लगें सभी प्र0नि0/निरीक्षक/थानाध्यक्ष सम्बन्धित जोनल पुलिस अधिकारी/सेक्टर पुलिस अधिकारी के दिशा-निदेर्शों में कार्य करेंगे साथ ही अपने-अपने अभिदिष्ट क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखना सुनिश्चित करेंगे।

ड्यूटी पर लगे सभी प्र0नि0/थानाध्यक्ष पर्याप्त संख्या में हमराह कर्मियों सहित रस्सा, लाउडहेलर, एण्टीराइट गन आदि के साथ ही ड्यूटी में रवाना होंगे।एसपी द्वारा आर0आई0 रेडियों को निर्देशित किया गया कि सूचनाओं के त्वरित अदान प्रदान हेतु समस्त वायरलेस सेटों को चेक करा लेंगे तथा बैट्री आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। समस्त सीसीटीवी कण्ट्रोल रूम प्रभारी मंदिर के अन्दर व परिसर की गतिविधियों पर एक साथ सतर्क दृष्टि बनायें रखेंगें। एसपी द्वारा स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को और अधिक सक्रिय रहकर कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाओं की जानकारी करने तथा प्रभारी मीडिया सेल को अपने निकट पर्यवेक्षण में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिवटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल उसका प्रभावी खण्डन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी द्वारा यह भी बताया गया कि कजरी तीज पर्व में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है जिसका फायदा उठाकर अवांछनीय तत्व छेड़खानी करने तथा चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को कारित करते है ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु एण्टीरोमीयों टीम सादे वर्दी मे भ्रमणशील रहकर अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगी। मुख्य स्थानों तथा सरयू घाट के दोनो घाटों से 250 मीटर की दूरी तक तथा मन्दिरों से 250 मीटर की दूरी तक कोई दुकाने नही लगेंगी तथा सम्बन्धित अधिकारी इसे सुनिश्चित करेगें कि श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त जगह बनी रहे। प्रत्येक जगह पर सी0सी0टी0वी0 कैमरों से निगरानी व संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जायें। जिससे जनपद में कजरीतीज पर्व को सकुशल ढंग से संपन्न कराया जा सके।  इस अवसर पर ड्यूटी पर लगे जनपदीय/बाहरी जनपद से आये हुए राजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
एक गैस लदी ट्रक विपरीत दिशा से आ रही डंफर को बचाने के चक्कर मे सडक किनारे गड्ढे मे पलटी, बाल बाल बचा ड्राइवर

नवाबगंज (गोंडा) । टिकरी जंगल मे मंगलवार देर रात एक गैस लदी ट्रक विपरीत दिशा से आ रही डंफर को बचाने के चक्कर मे सडक किनारे गड्ढे मे पलटी, बाल बाल बचा ड्राइवर । ट्रक मे इंडियन गैस एजेंसी के 340 भरे घरेलू सिलेंडर लोड था, फिलहाल कोई भी जनहानि नही हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज से मनकापुर सडक किनारे टिकरी जंगल मे मंगलवार देर रात एक इंडियन कंपनी की घरेलू गैस लदी ट्रक जो कि कानपुर से मनकापुर जा रही थी ट्रक जंगल के बीच जैसे ही पहुंचा था कि मनकापुर की तरफ से आ रही तेजगति डंफर को बचाने के चक्कर मे गैस की ट्र्क के ड्राइवर ने गैस लदी ट्र्क लेकर सडक किनारे गड्ढे मे पलट गया।शुक्र है कि वनविभाग की रात्रि मे गस्त पर थी उसने इस घटना को लेकर तत्काल मे मनकापुर कोतवाली मे सूचना दी ।

घटना की सूचना मिलते है मनकापुर कोतवाली पुलिस और फायर स्टेशन की पुलिस तत्काल घटना स्थल पर आयी तथा ट्रक चालक से बात किया तथा बडी दुर्घटना ना होते देख राहत की सांस ली ।इस घटना के बाबत ट्र्क ड्राइवर शिव बहादुर चंदेल ने कहा कि डंफर चालक जो कि मनकापुर की तरफ से लेकर आ रहा था वह अपनी गाडी इधर उधर चला रहा था जिससे बचाने के चक्कर मे गाडी पलट गयी ट्रक मे 340 गैस लोड था फिलहाल ट्र्क का नुकसान हुआ था रात मे स्थानीय पुलिस व फायर पुलिस आयी थी नोट कर ले गयी है ।बुधवार कीसुबह घटनास्थल पर आने जाने वालो की भीड फोटो विडिओ कर सोशल मिडिया पर वायरल करते नजर आये।

7 नव नियुक्त अवर अभियंताओं नियुक्त पत्र दिया

गोण्डा। शासन के निर्देशानुसार बुधवार को एनआईसी गोण्डा में जनपद के 07 नव नियुक्त अवर अभियंताओं मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, तथा जिलाधिकारी नेहा शर्मा, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सांसद प्रतिनिधि कैसरगंज संजीव सिंह ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसके साथ ही प्रदेश के 12 विभागों के सभी जनपदों को मिलाकर कुल 1334 पदों के लिए नव नियुक्त अभियंता / अवर अभियंताओं को एनआईसी में चयनित 07 अभ्यर्थियों नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित सभी अभ्यर्थियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के पारदर्शी एवं कुशल नेतृत्व में हम लोगों को सरकारी विभागों में कार्य करने का अवसर मिला है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एक्सईएएन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जेबी सिंह, सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का स्थानीय स्तर पर हो निराकरण

गोण्डा । मण्डल में कईं अधिकारियों द्वारा कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं एवं शिकायतों का समुचित निराकरण न करने पर आयुक्त देवीपाटन में कड़ा संज्ञान लिया है, इस संबंध में उन्होंने मंडल के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह  कार्यालय में समय से उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समुचित निस्तारण करायें, क्योंकि यदि स्थानीय स्तर पर समस्याओं और शिकायतों का समुचित निराकरण कर दिया जाता है तो पीड़ित व समस्याग्रस्त लोग को जनपद व मंडल मुख्यालय अथवा शासन स्तर पर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें आर्थिक बोझ व मानसिक पीड़ा नहीं झेलनी पड़ेगी।

आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह मुख्य विकास अधिकारी अथवा अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी से कार्यालयों की रेंडम चेकिंग करायें एवं चेकिंग के दौरान अनुपस्थित एवं सक्षम स्तर से बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध यथानियम कार्यवाही करायें। उन्होंने कहा जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इस कार्य के लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

कम वसूली करने वाले अमीनों के खिलाफ की जाय कार्रवाई-डीएम

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोंडा सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कैम्पस के चकबंदी आॅफिस तथा कार्यालय में पट्टा पत्रावली, दैवीय आपदा पत्रावली, आरके खतौनी पोस्ट रजिस्टर, कृषि पट्टा पत्रावली, आवास पट्टा पत्रावली, मत्स्यता पट्टा पत्रावली, ईडब्ल्यूएस की पत्रावली, कंप्यूटर कक्ष, अभिलेखागार, खतौनी नकल कक्ष, नल की पत्रावली, आर-6 के बाद खतौनी में नाम पोस्ट करने वाला रजिस्टर सहित तहसील के सभी न्यायालयों का निरीक्षण किया।

वहीं आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान पुरानी पत्रावलियों की समीक्षा, नायब तहसीलदार गोण्डा एवं बिरवा के न्यायालय पर लंबित पत्रावलियों की समीक्षा, न्यायिक तहसीलदार के न्यायालय पर लंबित पत्रावलियों की समीक्षा, स्टॉक रजिस्टर, सर्विस बुक, गार्ड फाइल, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जो एक वर्ष पूर्ण के बाद बनता है उसकी रिपोर्ट की समीक्षा, हैसियत प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, अविवादित विरासत की समीक्षा उत्तराधिकार, संग्रह वसूली की समीक्षा, स्वामित्व की समीक्षा, पड़ताल की समीक्षा, नक्शा की समीक्षा, अंश निर्धारण की समीक्षा, घरौनी की समीक्षा, आॅडिट आपत्ति की समीक्षा, रिट की समीक्षा, अन्य विभागों को कार्यालय व अन्य भवन की स्थापना हेतु भूमि की आवश्यकता के संबंध में समीक्षा सहित तहसील के सभी पटलों पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।

वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि कम वसूली करने वाले अमीनों के खिलाफ कार्यवाही की जाय, साथ ही खतौनी की नकल मिलने वाले विंडो पर रेट चस्पा किया जाय। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने एसडीम अवनीश त्रिपाठी एवं तहसीलदार देवेंद्र यादव को निर्देश दिये हैं कि तहसील में आने वाले फरियादियों से सम्मानजनक वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें। तहसील में आने वाले किसी भी फरियादी को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अवनीश त्रिपाठी, तहसीलदार देवेंद्र यादव, तहसीलदार न्यायिक अनीश सिंह, नायब तहसीलदार अनुराग पांडेय, वेद प्रकाश दूबे सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।