सुदेश महतो ने हेमंत सरकार से किया बड़ा सवाल - मईयां सम्मान राशि वितरण के लिए बच्चों का स्कूल बंद करना कहां तक उचित
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : आज रांची में झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के पांच जिलों की 7 लाख लाभों के खाते में हेमंत सोरेन ने पैसा ट्रांसफर किया। इन बहनों को लाने और ले जाने के लिए प्राइवेट स्कूलों के बसों को सरकार ने एक दिन के लिए उपयोग में लाया जिसका आलम यह हुआ कि जिला के ज्यादातर प्राइवेट स्कूल बंद रहे। हेमंत सोरेन ने मंच से झारखंड के बच्चों के पढ़ाई की बात की लेकिन वही नौनिहाल के लिए आज स्कूल क्यों बंद कर दिया गया।
इसे लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में लिए जाने वाले स्कूल बस को लेकर जमकर सरकार पर हमलावर नजर आए। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी योजना चलाएं यह अच्छी बात है। लेकिन इससे बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार का बाधा या प्रभाव पड़े यह बिल्कुल गलत है।
जिस तरह सभी स्कूलों के बसों को ले लिया गया और स्कूल बंद कर दिया गया। जो गलत है। यह सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऑनलाइन योजना चलाने के लिए शानदार सिस्टम आ गए हैं। अगर मुख्यमंत्री चाहते तो घर बैठे एक बटन दबाकर राशि ट्रांसफर कर सकते थे। लाभुकों के खाते में पैसे पहुंच जाता। लेकिन बच्चों की पढ़ाई को बाधित करके कार्यक्रम के नाम पर जो तरीका अपनाया गया है, वह कहीं से भी उचित नहीं है।
Sep 04 2024, 20:38