आजमगढ़:अपहृत बालक को अहरौला पुलिस ने किया बरामद
अहरौला( आजमगढ़)।अपहरण किए गए बालक की सूचना उसके पिता प्रकाश चौहान ने अहरौला थाने में 2 सितंबर 2024 को शाम लगभग 7:00 बजे थाने पर दिया की मेरे पुत्र कृष्णा चौहान उम्र 12 वर्ष का अपहरण कर लिया गया है पुलिस सूचना पर विगत दिन 30 अगस्त 2024 की घटना को ध्यान में रखते हुए शक के आधार पर गौरी शंकर शैलेश सिंह ग्राम बरईपुर और सोनू पुत्र दीनू बनिया परमेश यादव को शक के आधार पर रात लगभग 11:00 बजे पुलिस उठाने के लिए बरईपुर गांव पहुंच गई जहां से गौरी शंकर और शैलेश सिंह को जब पुलिस ने अपने हिरासत में लिया ।
तब शिव शंकर सिंह ने कहा कि हम अपनी बाइक से दोनों को लेकर थाने चल रहे हैं और आए तथा पुलिस ने सोनू और परमेश को अपने गाड़ी में बैठा कर ले आई सुबह होते ही अपहरण किया हुआ बालक कृष्ण चौहान भी अपने पिता के साथ थाने पहुंच गया पुलिस ने जब उससे पूछताछ की उसने बताया कि कल शाम 4 बजे परमेश ने हमें अपने बाइक पर बैठा करके समोसा खिलाने की लालच देते हुए गौरी फाटक के आगे ले गए जहां जहां पहले से तीन चार लोग मौजूद थे और इन्होंने उन लोगों को मुझे सुपुर्द करके वापस चले आए वह चारों लोग जिन्हें मैं नहीं पहचानता हूं मुझे बोलेरो में बैठा कर कुछ दूर नहर के किनारे झाड़ी के पास गाड़ी खड़ा किया और उतर कर आपस में बातचीत करने लगे तब तक मैं मौका देखकर नहर में उतर गया और एक झाड़ी की आड़ में छुप गया यह लोग मुझे बहुत तलाश किए किंतु न पा करके वापस चले गए।
मौका पा कर के मै शीशम के पेड़ पर चढ़कर छुप गया उसके बाद उतरकर मैं नहर के किनारे कुछ दूर आने के बाद पुलिया पर सो गया वहा से जा रही औरतों ने मुझे जगाया और पूछा यहां क्या कर रहे हो तो मैंने उनको सब कुछ बता करके रास्ता पकड़ कर के थाने की तरफ आने लगा और बीच में ही मेरे पिताजी से मेरी मुलाकात हो गई और वह मुझे लेकर के थाने आए कृष्ण के पिता प्रकाश ने बताया की अप्राकृतिक दुस्कर्म के मामले मे, जेल गए सुधाकर सिंह के पिता शिव शंकर सिंह और चाचा गौरी शंकर सिंह मामले में सुलह समझौता करने के लिए बार-बार दबाव व धमकी दे रहे हैं इस आशय की जानकारी एस ओ अहरौला मनीष पाल ने दिया मौके पर सीओ बूढ़नपुर किरण पाल सिंह भी मौजूद रहे वहीं शैलेश सिंह का कहना है कि हमें और हमारे चाचा गौरी शंकर सिंह को पुलिस ने रात में बिना कुछ बताए ही उठा लिया जबकि मैं भेदौरा मंडल का भाजपा का महामंत्री हूं इनके गिरफ्तारी को जब भाजपा के लोगों ने सुना तो थाने का घेराव कर दिया किंतु जब पुलिस ने बच्चे के द्वारा बयान लिया और इनका नाम प्रकाश में नहीं आया तो पुलिस ने इनको छोड़ दिया ।
Sep 03 2024, 17:49